ऊना में आग का तांडव… 18 झुग्गियां राख

By: Jun 1st, 2019 12:10 am

ऊना—जिला मुख्यालय के साथ लगते पुराना होशियारपुर रोड पर लालसिंगी में प्रवासी मजदूरों की झुग्गियां आग की भेंट चढ़ गई। आग ने प्रवासी मजदूरों की 18 झुग्गियों को जलाकर राख कर दिया। जिसमें मजदूरों का करीब 90 हजार का नुकसान हुआ है। आगजनी की इस घटना में मजदूरों को झुग्गियों में रखा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलते ही ऊना पुलिस ने मौके पर पहंुचकर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुराना होशियारपुर रोड़ पर बसी प्रवासी मजदूरों की झुग्गियों में अचानक ही आग लग गई। प्रवासी मजदूरों व स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सभी प्रयास विफल रहे। मामले की सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग ऊना की दो गाडि़यों ने दलबल सहित मौका पर पहंुचकर भीषण आग पर काबू पाया। आगजनी की इस घटना में राजिंद्र कुमार, पूर्ण सिंह, अशोक कुमार, ओमपाल, सूरजपाल, किशन चंद सहित अन्य प्रवासी मजदूरों की झुग्गियां जलकर राख हो गई। जिला फायर अधिकारी नितिन धीमान ने बताया कि लालसिंगी में झुग्गियों की आग पर काबू पा लिया गया है और साथ लगती संपत्ति को भी आग से बचाया गया। तहसीलदार ऊना नारायण चौहान ने बताया कि घटनास्थल पर कानूनगों को भेजा गया है। पीडि़त परिवारों को एक हजार रुपए प्रति झुग्गी के हिसाब से मुआवजा प्रदान किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App