ऊना में बिना कागजात पकड़ीं चार बसें

By: Jun 24th, 2019 12:10 am

ऊना—कुल्लू के बंजार में हुए बड़े सड़क हादसे के बाद ऊना पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। ट्रैफिक पुलिस ऊना ने बिना दस्तावेजों के चल रही चार निजी बसों को जब्त किया है। जिन्हें कब्जे में लेकर पुलिस लाइन झलेड़ा में खड़ा किया गया है। वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस ने आगामी विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से निजी बस मालिकों में हड़कंप मच गया है। वहीं, इन निजी बसों के जब्त होने से करीब एक दर्जन रूट प्रभावित हुए हैं। लंबे समय से ये बस मालिक अपनी बसों को बिना कागजात के ही चला रहे थे। ऊना की मीडिया ने निजी बस चालकों की खामियों को प्रमुखता से उजागर किया। तब जाकर पुलिस विभाग की नींद टूटी और इस पर कार्रवाई अमल में लाई गई। लंबे समय से ये बसें बिना कागजातों के ही दौड़ रही थीं, जिन्हें न तो पुलिस और न ही परिवहन विभाग ने चैक किया। बंजार हादसे व मीडिया द्वारा मामला उठाए जाने पर ही प्रशासन हरकत में आया। ऊना मीडिया ने जिला में बिना पासिंग के चल रही निजी बसों के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। इस पर पुलिस विभाग ने तुरंत एक्शन लेते हुए कड़ी कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। ट्रैफिक पुलिस ऊना ने शनिवार व रविवार को ऊना बस स्टैंड में सभी निजी बसों के कागजातों की जांच-पड़ताल की। इनमें से चार बसों के पास कागजात नही पाए गए। इन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस बसों को जब्त कर लिया है। वहीं, एसपी, ऊना दिवाकर शर्मा ने कहा कि निजी बसों की नियमित जांच के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। जो कि लगातार जारी रहेगा। अगर बिना कागजात के कोई भी गाड़ी पाई जाती है तो सख्त एक्शन लिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App