एक तो पारा हाई, ऊपर से पानी की किल्लत, बताओ कैसे जिएं

बरोटीवाला—शुक्रवार को बरोटीवाला जलघर में करीब  दो दर्जन परिवारों के लोग जेई आईपीएच बरोटीवाला से मिलने पहुंचे। लोगों ने बताया कि वे अपनी पानी की कमी की समस्या को लेकर आए हैं। जेई साहब का पिछले एक घंटे से इंतजार कर रहे हैं। इस समस्या को लेकर पहले भी कई बार विभाग के विभिन्न कर्मचारियों से पछले दो महीने से मिल रहे हैं। लेकिन अब तक विभाग द्वारा इस समस्या का समाधान नहीं किया गया। बीडीसी अनिल शर्मा व यशपाल धीमान ने बताया कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो उन्हें मजबूरन संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा। यशपाल धीमान, वार्ड पंच सोहन लाल, भूप राम, रोशनी देवी, खेम धीमान, किरण धीमान, उर्मिला, पोला देवी, कमलेश, किशनी देवी, सोनाली, ऋतु देवी, कृष्णा देवी व अन्य कई लोग अपनी समस्या लेकर पहंुचे। एसडीओ आईपीएच ने बताया कि वहां पर पानी की लाइन डाल दी गई है। अभी जिसकी टेस्टिंग होनी बाकी है जो कि जल्दी ही कर ली जाएगी। इसके बाद पानी की सप्लाई सुचारू रूप से की जाएगी और पानी की कमी नहीं आएगी।