एक नजर

By: Jun 9th, 2019 12:02 am

हेजार्ड का रियाल मैड्रिड से पांच साल का करार

मैड्रिड। चेल्सी के स्टार फारवर्ड बेल्जियम के ईडन हेजार्ड ने रियाल मैड्रिड के साथ पांच सालों का करार किया है। इसकी पुष्टि फुटबाल क्लब ने की है। 28 साल के हेजार्ड का अभी लंदन स्थित क्लब के साथ एक वर्ष का करार शेष है, लेकिन उन्होंने इससे पूर्व ही रियाल मैड्रिड से जुड़ने का फैसला किया है। इस करार की कीमत करीब 16.5 करोड़ अमरीकी डालर बताई जा रही है, जिसमें बोनस राशि भी शामिल है। चेल्सी निदेशक मरीना ग्रानोवकाइया ने कहा, हम बहुत दुख के साथ हेजार्ड को अलविदा कहेंगे, लेकिन हमने उन्हें अभी भी चेल्सी में बने रहने का प्रस्ताव दिया है।

कोरिया को 4-0 से रौंद फ्रांस की विजयी शुरुआत

पेरिस। मेजबान फ्रांस ने फीफा महिला विश्वकप-2019 की धमाकेदार शुरुआत करते हुए ग्रुप ए के अपने पहले मुकाबले में पार्क डेस प्रिंसेस में यहां दक्षिण कोरिया को 4-0 से एकतरफा अंदाज में पराजित कर दिया है। लियोन स्ट्राइकर युजिन ली सोमर ने लेस ब्लूज़ के लिए मैच के नौवें मिनट में ओपनिंग गोल दागा। यूएफा चैंपियंस लीग विजेता टीम की स्टार फारवर्ड सोमर ने साथ ही टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे तेज़ गोल भी किया। महिला विश्वकप के पिछले सात संस्करणों में किए गए सभी ओपनिंग गोलों में भी यह सबसे तेज़ गोल था।   इसके आठ मिनट बाद वेंडी रेनार्ड ने गैटेन थिनी से मिले कार्नर पर हेडर कर फ्रांस का स्कोर 2-0 कर दिया। पहले हाफ में ही वेंडी ने आमेल माजिरी के पास पर पेनल्टी स्पॉट से गोल कर स्कोर 3-0 पहुंचा दिया। लेस ब्लूज़ कप्तान और लियोन की खिलाड़ी हेनरी ने मैच का चौथा गोल किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App