एक साथ मिलकर नशे पर करना होगा प्रहार

By: Jun 25th, 2019 12:05 am

नाहन—प्रदेश के अग्रणी मीडिया समूह ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा प्रदेश भर में जो समाज सेवा के कार्यों को आगे बढ़ाया जा रहा है वह अपने आप में एक अद्वितीय कार्य है। यह बात पुलिस अधीक्षक सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने सोमवार को ‘दिव्य हिमाचल’ के इवेंट  पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के पारितोषिक वितरण समारोह व फाइनल मुकाबले में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि कही। उन्होंने कहा कि नशा हिमाचल में भी पांव पसार रहा है। दिव्य हिमाचल द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों को व विभागों को एक साथ जोड़कर जो प्रयास किया जा रहा है वह नशे को समाप्त करने तथा समाज को नशे केे प्रति जागरूक करने में अहम कड़ी का काम है। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को एक साथ मिलकर नशे पर प्रहार करना होगा, ताकि युवा पीढ़ी को नशे के चंगुल से बचाया जा सके। पांवटा साहिब के गुरु नानक मिशन स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में पांवटा साहिब क्षेत्र केे करीब डेढ़ दर्जन स्कूलों के सैकड़ों विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्कूल केे विद्यार्थी समाज को जागरूक करने में दूत का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को केवल पढ़ाई व पुस्तकों से प्यार करना होगा, तभी वह जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समाज का चाहे कोई भी क्षेत्र है संघर्ष व मेहनत से ही उसमें आगे बढ़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी ही देश का भविष्य है। पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के कुछ असामाजिक तत्त्व छोटे बच्चों व विद्यार्थियों को अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हैं, परंतु विद्यार्थियों को समाज की ऐसी बुराइयों से बचना होगा। उन्होंने कहा कि नशा न केवल शारीरिक रूप से व्यक्ति को बर्बाद करता है, बल्कि मानसिक व सामाजिक तौर पर पीछे कर देता है। ‘दिव्य हिमाचल’ के प्रयासों की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समाज को जागरूक करने के लिए विद्यार्थी सबसे बड़े दूत व माध्यम हैं। पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि वह ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया समूह के नशे के खिलाफ आरंभ किए गए अभियान में हमेशा सहयोग करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App