एक साल में ही उखड़ी टायरिंग

By: Jun 15th, 2019 12:05 am

डैहर—डैहर उपतहसील की ग्राम पंचायत बरोटी के आधा दर्जन गांव के बाशिंदों को सड़क सुविधा प्रदान करने वाले एकमात्र संपर्क मार्ग लखयानी-लैहड़ सड़क पर टायरिंग होने के एक साल के अंदर ही जवाब दे गई है और टायरिंग उखड़ने से सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हंै, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानियांे का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब रहे कि गत वर्ष बरसात से पूर्व ही सड़क को ठेकेदार के माध्यम से पहली बार नई टायरिंग की गई थी, लेकिन टायरिंग के कुछ महीनों बाद ही एक साल के अंदर पूरे संपर्क मार्ग पर लखयानी से लेकर लैहड़ पांच किलोमीटर के करीब सड़क में जगह-जगह टायरिंग उखड़ने से सड़क को पक्का करने के वाले ठेकेदार के निर्माण कार्य पर सवालिया निशान उठने लगे हैं। बताते चले कि करीब दो दशक पूर्व निर्मित इस संपर्क मार्ग को क्षेत्रवासियों की भारी मांग के मद्देनजर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत टायरिंग व अन्य कार्य करते हुए पक्का किया गया था, लेकिन संपर्क मार्ग के पक्का होने के एक साल के भीतर ही जगह-जगह सड़क और से टायरिंग उखड़ने के कारण सड़क और बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए हैं। संपर्क मार्ग के सबसे मुश्किल व जटिल भाग बरोटी गांव के पास स्कूल के साथ लगती तीखी चढ़ाई और टायरिंग का नामोनिशान तक नहीं बचा है व चढ़ाई पर बड़े बड़े गड्ढे व पत्थर किसी अनहोनी को बुलावा दे रहे हंै। आए दिन खस्ताहाल सड़क पर कई दोपहिया वाहन चालक स्किड होकर गिरने से जख्मी भी हो चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई मर्तबा के संदर्भ में लोक निर्माण विभाग को संबंधित ठेकेदार के माध्यम से संपर्क मार्ग की सड़क की हालत दुरुस्त करवाने की मांग की गई, लेकिन आज दिन तक कोई रिपेयर कार्य अमल में नहीं लाया गया है। बरसात के मौसम में ग्रामीणों को संपर्क मार्ग की और ज्यादा खस्ताहाल होने की चिंता सताने लगी है। उधर, लोक निर्माण विभाग सब डिवीजन डैहर के एसडीओ हितेश शर्मा ने बताया कि संपर्क मार्ग की हालत को लेकर मामला उनके ध्यान में है। विभाग द्वारा संबंधित सड़क निर्माण ठेकेदार को पत्राचार करते हुए जल्द सड़क के रिपेयर कार्य करने के आदेश जारी किए गए हैं। फौरी तौर पर विभाग के कर्मी सड़क के रखरखाव कार्य पर लगाए गए हंै।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App