एक हजार करोड़ निवेश का करार

By: Jun 15th, 2019 12:15 am

नीदरलैंड्स के निवेशक कांगड़ा में अंतरराष्ट्रीय स्किल यूनिवर्सिंटी और गोल्फ रिजार्ट बनाने को तैयार

 शिमला  —हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में अंतरराष्ट्रीय स्किल यूनिवर्सिटी स्थापित होगी।  इस जिला में कई राष्ट्रीय संस्थान हैं, जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय संस्थान खोले जाने की तैयारी है। सूत्रों के अनुसार इसे लेकर प्रदेश सरकार और निवेशकों के बीच में शुक्रवार को नीदरलैंड्स में करार हुआ है। कांगड़ा जिला के लिए यह अहम और बड़ा प्रोजेक्ट हैं, जिस पर जनवरी 2020 तक काम शुरू हो जाएगा।  इसके साथ कांगड़ा जिला में गोल्फ रिजॉर्ट स्थापित करने को लेकर भी निवेशक कंपनी के साथ एमओयू कर लिया गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की मौजूदगी में नीदरलैंड में विदेशी निवेशकों के साथ यह करार हुए हैं। जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार ने ऐसोकैम यूरोप नामक कंपनी के साथ उसके चेयरमैन डा. विकास चतुर्वेदी की मौजूदगी में एमओयू किया। यह कंपनी कृषि, बागबानी से जुड़े कार्यों में व इससे जुड़े आधारभूत ढांचे को विकसित करने का काम हिमाचल में करेगी। यह कंपनी भारत और यूरोप के बीच बागबानी व कृषि के क्षेत्र में व्यवसाय को लेकर मध्यस्थता करती है। एक अन्य कंपनी जा ेकि 50 साल पुरानी है वह आईटी व रियल ईस्टेट के क्षेत्र में हिमाचल में हाथ आजमाने को तैयार है। इस कंपनी का नाम सीएम कोरप्स बताया गया है, जो जनवरी 2020 तक हिमाचल में निवेश करेगी। आईटी व रियल इस्टेट के क्षेत्र में यह कंपनी करीब एक हजार लोगों को रोजगार देने के लिए तैयार है। राज्य सरकार ने इस कंपनी के साथ 500 करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर किए जो हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में गोल्फ रिजोर्ट विकसित करने की दिशा में काम करेगी।   सूत्रों के मुताबिक प्रदेश सरकार ने तकशिंदा फाउंडेशन के साथ भी एमओयू किया है। यह कंपनी 300 करोड़ रुपए की राशि से कांगड़ा जिला में अंतरराष्ट्रीय स्किल यूनिवर्सिटी स्थािपत करने की इच्छुक है। यह प्रोजेक्ट भी जनवरी 2020 में स्टार्ट होगा। कुछ अन्य कंपनियों के साथ भी सरकार ने नीदरलैंड्स में करार किए हैं।

20 के बाद यूएई जाएगी टीम हिमाचल

राज्य में निवेश के लिए विदेश गई टीम शनिवार को वहां से लौट आएगी। 16 जून को मुख्यमंत्री का शिमला पहुंचने का कार्यक्रम बताया जा रहा है। यह टीम नौ जून को पहले जर्मनी और उसके बाद नीदरलैंड के दौरे पर थी।  20 जून के बाद यह टीम यूएई के दौरे के लिए रवाना होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App