एचआरटीसी के डीएम पर ऊना में एफआईआर

By: Jun 1st, 2019 12:02 am

ऊना —ऊना जिला में हिमाचल पथ परिवहन निगम के मंडलीय प्रबंधक के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने ऊना के सदर थाना में धारा 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामले को लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार ऊना बस अड्डा में एक व्यक्ति द्वारा दो दुकानें और कैंटीन किराए पर ली गई थीं। इसकी करीब 62 लाख रुपए की राशि बननी थी, लेकिन एक ओर जहां यह व्यक्ति अपने किराए की अदायगी कर रहा था, वहीं दूसरी ओर यह राशि सरकारी खाते में नहीं पहुंची। जब डीएम दलजीत सिंह से जबाव मांगा गया तो उसने अपनी अध्यक्षता में एक कमेटी गठित कर दी। कमेटी ने एक रिपोर्ट तैयार की। इसमें इस किराएदार को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि यह किराएदार जिंदा था। इसके बाद उच्च अधिकारियों को गुमराह करने और निगम को चूना लगाने के आरोप में उसे निलंबित कर दिया गया। वहीं उब उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App