एचपीयू का प्लेसमेंट सैल जल्द होगा तैयार

शिमला—हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में दिसंबर माह तक प्लेसमेंट सैल पूरी तरह से सुचारू हो जाएगा। सैल में अलग से स्टाफ भर्ती तक दिसंबर में पूरी कर दी जाएगी। एचपीयू ने प्लेसमेंट सैल में भर्तियों को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार एक व दो दिन में प्लेसमेंट सैल में स्टाफ की भर्ती के लिए विज्ञापन भी जारी कर दिए जाएंगे। एचपीयू के कुलपति प्रोफेसर सिंकदर कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि प्लेसमेंट सैल के विकास को लेकर प्रशासन ने जो प्लान बनाया है, उसी प्लान के तहत इस सैल को मजबूत बनाया जाएगा। वहीं, एचपीयू के सभी विभागों में छात्रों को बड़ी- बड़ी कंपनियों में रोजगार का अवसर प्रदान किया जाएगा।  एचपीयू प्लेसमेंट होने के बाद छात्रों के नियुक्ति पत्र का रिकॉर्ड भी रखा जाएगा, वहीं एक  साल में एचपीयू ने कितने छात्रों को बाहरी राज्यों में रोजगार दिलवाया है, इस बारे में भी पूरी जानकारी प्लेसमेंट सैल में रहेगी। बताया जा रहा है कि एचपीयू के प्लेसमेंट सैल में किस तरह से कार्य होगा, छात्रों को इंटरव्यू से पहले टे्रनिंग देने जैसी कई योजनाओं पर पहले से ही प्रोपोजल तैयार किया जाएगा। इस प्रोपोजल के माध्यम से साल भर हर विभाग से एचपीयू का प्लेसमेंट सैल टच में रहेगा और छात्रों की रूचि के अनुसार उनकी प्लेसमेंट को लेकर कंपनियो को बुलाया जाएगा। एचपीयू नए सत्र से केंद्रीय करियर काउंसिलिंग एंड प्लेसमेंट सैल से हजारों छात्रों को रोजगार के अवसरों की सूचना मिलेगी।  विवि की वित्त समिति और कार्यकारी परिषद से सेंट्रल प्लेसमेंट सैल खोलने और इसे सशक्त बनाने को मंजूरी मिल चुकी है। विवि प्रशासन ने फिलहाल प्रभारी ढंग से प्लेसमेंट सैल शुरू करने को लेकर कार्य योजना एचपीयू ने तैयार कर दी है। सैल के मुखिया के रूप में विवि के वरिष्ठ प्रोफेसर को जिम्मेदारी दी जाएगी। सैल के अस्तित्व में आने पर विवि के प्रोफेशनल संस्थानों में चल रहे करियर गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सैल मर्ज हो जाएंगे। सैल के लिए विवि अलग से बजट प्रावधान भी करेगा।