एचपीयू में रोस्टर के आधार पर होगी भर्ती

By: Jun 3rd, 2019 12:02 am

 शिमला —हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में शिक्षक और गैर शिक्षकों के खाली पदों पर अब जल्द नियुक्तियां होंगी। यूजीसी की ओर से तय भर्ती नियम एचपीयू में लागू करने के बाद भर्तियों के लिए विवि को प्रदेश सरकार की ओर से लागू किए जाने वाले दस फीसदी आरक्षण रोस्टर का इंतजार था, जिसे शनिवार को हुई कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी गई है। रोस्टर के आधार पर ही एचपीयू भी रिक्त पद भरेगा। बता दें कि एचपीयू में काफी लंबे समय से टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर नियुक्तियां नहीं हुई हैं, जिसकी वजह से छात्रों की पढ़ाई और प्रशासनिक कार्य निपटाने में परेशानी हो रही है। एचपीयू में शिक्षकों के 181 के करीब पद रिक्त पड़े हैं। वहीं, नॉन टीचिंग पदों का आंकड़ा भी इससे अधिक है। एचपीयू में शिक्षकों के पद न भरे जाने के पीछे एक और अड़चन एससी/एसटी आरक्षण रोस्टर का मामला भी था, जो सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन था, अब वह भी सुलझ चुका है। एचपीयू के कुलपति प्रो. सिंकदर कुमार का कहना है कि सर्वोच्च न्यायालय ने 13 प्वांइट के आरक्षण रोस्टर लागू करने को लेकर यूजीसी के दिए गए आदेशों के मुताबिक ही भर्ती प्रक्रिया करवाने के आदेश जारी किए हैं। आदेशों को भी एचपीयू कार्यकारिणी परिषद में मंजूरी देने के बाद एचपीयू को लागू कर भर्ती प्रक्रिया को पूरा करना होगा। एचपीयू को भर्ती प्रक्रिया से पहले पदों को विज्ञापित करना होगा, जिसके बाद आवेदन आने पर साक्षात्कार की प्रकिया कर पात्र उम्मीदवारों का चयन एचपीयू करेगा। एचपीयू कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार ने एचपीयू में रिक्त पद भरने को लेकर कहा कि एचपीयू में टीचिंग और नॉन टीचिंग के पद एचपीयू वित्त समिति और ईसी से मंजूरी मिल चुकी है। अब सरकार की ओर से ही दस फीसदी आरक्षण रोस्टर के जारी होने का इंतजार है। अब सत्र 2019-20 को जुलाई में शुरू होने वाले शैक्षणिक सत्र से पहले ही भर्तियों की प्रक्रिया एचपीयू पूरी कर लेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App