एचसीएस परीक्षा की त्रुटियों पर डिप्टी सेक्रेटरी को ज्ञापन

By: Jun 25th, 2019 12:01 am

पंचकूला –हरियाणा एचसीएस परीक्षा में त्रुटियों को लेकर एचसीएस परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों ने सोमवार को हरियाणा लोक सेवा आयोग के कार्यालय के समक्ष एकत्रित होकर धरना दिया। परीक्षार्थियों का कहना है कि हाल ही में हुई एचसीएस की परीक्षा में सेट किए गए परीक्षा पत्र को विदेशी लेखक की पुस्तक से लिया गया है।  जो कि सीधे कॉपीराइट का मामला बनता है। प्रदेश के विभिन्न जिलों के परीक्षार्थी इस मामले में ज्ञापन देने के लिए पंचकूला में इकट्ठे हुए। पीक्षार्थियों ने अपना ज्ञापन डिप्टी सेक्रेटरी प्रद्युमन सिंह को दिया। लगभग पांच वर्ष के बाद हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित की गई एचसीएस की परीक्षा में प्रश्न पत्र व आंसर के को लेकर परीक्षार्थियों में काफी रोष है। परीक्षार्थी श्वेता ने कहा कि उनका सरकार से आग्रह है कि सरकार हरियाणा लोक सेवा आयोग की कार्यप्रणाली पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा पारदर्शिता को लेकर जो दावे किए जा रहे हैं, वो झूठे हैं। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षाएं बहुत जल्द बाजी में करवाई जा रही हैं। जल्द ही नतीजे घोषित किए जा रहे हैं। वो भी तब जब न्यायालय की छुट्टियां चल रही हैं, उम्मीदवार अपनी बात को रखने के लिए अदालत का भी दरवाजा नहीं खटखटा सकते।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App