एच-1बी वीजा की प्रीमियम प्रॉसेसिंग कल से

By: Jun 9th, 2019 12:05 am

मुंबई – अमरीकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवा विभाग दस जून से बाकी बचे एच-1बी वीजा आवेदनों की प्रीमियम प्रोसेसिंग शुरू करेगा। यूएससीआईएस ने शुक्रवार देर रात इसकी घोषणा की। बीती पहली अप्रैल को शुरू हुए पहले चरण में वित्त वर्ष 2020 के लिए एच-1बी वीजा के उन आवेदनों को निपटाया गया, जो चेंज ऑफ स्टेटस से जुड़े थे। इनमें वे छात्र शामिल हैं, जिनके पास मौजूदा समय में एफ-1 वीजा हैं और ऑप्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत अमरीका में काम कर रहे हैं, जहां नियोक्ता ने उन्हें एच1बी वर्क वीजा के लिए स्पॉन्सर किया है। दूसरा चरण जून में शुरू होने वाला था। इस घोषणा के साथ ही स्पॉन्सरिंग इंप्लॉई, जिन्होंने एच-1बी वीजा के लिए आवेदन कर दिया है, वे 1,410 डालर का शुल्क अदा कर प्रीमियम प्रॉसेसिंग में अपडेट कर सकते हैं। प्रीमियम प्रोसेसिंग में वीजा पर कामकाज तेजी से किया जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App