एजुकेशन प्वाइंट में टेस्ट की तैयारी

 मंडी—मंडी में चल रही पुलिस भर्ती में शारीरिक परीक्षा के बाद अब होनहार युवाओं को लिखित परीक्षा से भी गुजरना पडे़गा। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ही युवाओं का पुलिस में नौकरी करने का सपना सच हो सकेगा। इन्हीं बेरोजगार युवाओं के सपनों को पूरा करने के लिए मंडी जिला की प्रसिद्ध एजुकेशन अकादमी ने लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए विशेष बैच बिठा दिया है। एजुकेशन प्वाइंट में पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा का बैच शुरू हो गया है, जिसमें युवा मात्र अढ़ाई हजार रुपए की फीस देकर प्रवेश ले सकेंगे। बता दें कि इससे पहले हुई पुलिस भर्ती के दौरान भी एजुकेशन प्वाइंट के सबसे ज्यादार होनहारों ने लिखित परीक्षा पास की थी। संस्थान से कोचिंग लेने वाले 11 युवाओं का पुलिस में भर्ती होने का सपना पूरा हुआ था। वहीं इस बार एजुकेशन प्वाइंट पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा की तैयारी और भी जोरदार तरीके से करवाने जा रहा है। संस्थान ने पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए सिलेबस की बुकलेट भी फ्री में युवाओं को बांटने का ऐलान किया है। संस्थान के एमडी रितेश ठाकुर ने बताया एजुकेशन प्वाइंट का कैंपस विजिट करने वाले युवाओं को यह बुकलेट फ्री में दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही हर सबजेक्ट में एक्सपर्ट टीचर डैमो क्लासेस का भी प्रावधान रखा गया है। रितेश ठाकुर ने बताया कि इसके साथ ही पहली जुलाई से संस्थान में एचपीएसएससी और एचपीपीएससी की कक्षाएं भी शुरू होने जा रही हैं। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए युवा 227222 पर संपर्क कर सकते हैं।