एटीएम लूट के शातिर यूपी से अरेस्ट

By: Jun 13th, 2019 12:07 am

नालागढ़ में यूको बैंक एटीएम से उड़ाए थे आठ लाख 32 हजार रुपए; एक अन्य आरोपी को पकड़ने की कोशिशें तेज

बीबीएन –यूको बैंक एटीएम लूट मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को धर दबोचा है, पुलिस ने इन्हें यूपी से गिरफ्तार किया है। जबकि एक अन्य फरार आरोपी को दबोचने के लिए पुलिस टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। बतातें चलें कि पुलिस एटीएम लूट मामले में अब तक गिरोह के चार सदस्यों में से तीन को सलाखों के पीछे पहंुचा चुकी है। एसएचओ नालागढ़ व एसएचओ बद्दी की अगवाई वाली टीम ने धर्मराज उर्फ धामा व छोटा को यूपी से गिरफ्त में लिया है। पुलिस ने इस मामले में सबसे पहले इसरार पुत्र इस्माइल को मुरादाबाद से दबोचा था,उससे ही मिली जानकारी के आधार पर फरार चल रहे दो अन्य आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने न्यू नालागढ़ में यूको बैंक के एटीएम लूट मामलें में मुख्य आरोपी इसरार की गिरफ तारी के बाद पुलिस ने धर्मराज उर्फ धामा व छोटा को बदांयू यूपी से गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा चौथे आरोपी  की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। पुलिस पड़ताल में सामने आया है कि चारों आरोपी हिमाचल, पंजाब, हरियाणा सहित अन्य राज्यों में भी एटीएम लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं, और इन राज्यों में मोस्ट वांटेंड हैं। पुलिस को इस गिरोह के हत्थे चढ़ने के बाद कई और मामलों के सुलझने की उमीद है। बतातें चलें कि दो जून की रात करीब सवा एक बजे न्यू नालागढ़ लिंक रोड पर यूको बैक के एटीएम को नकाबपोश लुटेरे उखाड़कर ले गए थे। एटीएम मशीन में करीब आठ लाख 32 हजार रुपए की नकदी थी। यूको बैंक प्रबंधन को लूट की घटना का पता दो दिन बाद  उस वक्त चला जब बैंक कर्मी एटीएम पहंुचे।  बहरहाल नालागढ़ पुलिस ने लूट की इस वारदात को सुलझाते हुए चार में से तीन आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि एटीएम लूट के मामले में पुलिस ने दो ओर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, फरार चल रहे चौथे आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक लूट की रकम की रिकवरी नहीं हो सकी है लेकिन पुलिस रिमांड के दौरान इस संबंध में जानकारियां जुटाएगी।

जेल में रची थी एटीएम मशीन लूट की साजिश

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी पहले चोरी, स्नेचिंग और डकैती के मामलों में बुडैल व पटियाला जेल में सजा काट चुके हैं। बुडैल जेल में सजा के दौरान ही आरोपियों ने एटीमएम लूट की साजिश रची। पुलिस के अनुसार इस गिरोह ने चंडीगढ़ से तीन होंडा सिटी कारों को चोरी किया है और इन कारों का इस्तेमाल एटीएम चोरी में किया जाता था। इतना ही नहीं ये लोग पिअकप और रिकवरी वैन को भी एटीएम चोरी में इस्तेमाल करते थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App