एडमिट कार्ड के लिए आईजी से फरियाद

By: Jun 20th, 2019 12:02 am

धर्मशाला -पुलिस भर्ती को लेकर जिला कांगड़ा में खूब विवाद देखने को मिल रहा है। सैकड़ों युवाओं को एडमिट कार्ड न मिलने पर बुधवार को नॉर्थ जोन आईजी आफिस पहुंचकर अपना दुखड़ा सुनाया है। इतना ही नहीं, युवाओं ने उनका नाम न ही रिजेक्ट लिस्ट और न ही एडमिट कार्ड की सिलेक्ट लिस्ट में होने पर कड़ा आक्रोश जताया है। युवाओं ने पुलिस विभाग की खराब वेबसाइट को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके आवेदन प्रपत्रों की सही जांच किए जाने की मांग उठाई है।  उनका कहना है कि  सरकार और पुलिस विभाग को उनके आवेदन प्रपत्र सही तरीके से वेरिफाई करके शारीरिक परीक्षा के लिए अलग से भी तिथि निर्धारित की जाए। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया पर सही निर्णय नहीं लिया जाता है , तो कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा। खाकी पहनने के चाहवान युवाओं के सपने चकनाचूर होने पर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाद बुधवार को आईजी कार्यालय धर्मशाला में युवाओं का हुजूम उमड़ पड़ा। आईजी कार्यालय में मनीष, विजय कुमार, आशुतोष, शुभम, बालकृष्ण, सूरज बक्ष, सुल्तान सिंह, सचिन गुलेरिया, आदित्य, अमित कुमार, आशीष राणा, अंशुल ठाकुर, पंकज, आंचल, संदीप कुमार, आयुष, विशाल, आदित्य कौंडल और राहुल ने एडमिट कार्ड जारी न होने पर आक्रोश जताया है। उन्होंने कहा कि पुलिस की वेबसाइट ऑनलाइन आवेदन के समय भी खराब चल रही थी। ऐसे में उनके आवेदन प्रपत्र सही भरने पर भी कोई आपत्ति बताई जा रही है  कि उनके नाम किसी भी लिस्ट में शामिल नहीं हो पाए हैं। उन्होंने सरकार व पुलिस विभाग से मांग उठाई है कि इस विषय को गंभीरता से देखते हुए आवेदन प्रपत्रों की जांच की जाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांगड़ा संतोष पटियाल ने बताया कि  युवाओं ने एडमिट कार्ड को लेकर अपनी लिखित में शिकायत दी है। इस संबंध में पुलिस विभाग शिमला को समस्या से अवगत करवाया गया है, इसके आधार पर ही आगामी निर्णय लिया जाएगा ।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App