एनईईटी में छाया आरसीसी

आरुषि वालिया ने 589 अंक लेकर रोशन किया संस्थान का नाम

धर्मशाला -आरसीसी स्टडी सेंटर धर्मशाला ने एनईईटी परीक्षा के अपने पहले ही प्रयास में इतिहास रच दिया है। आरसीसी की छात्रा आरुषि वालिया ने 720 में से 589 अंक लेकर प्रदेश भर में संस्थान का नाम रोशन किया है। संस्थान का बेहतरीन परिणाम आने पर निदेशक बीएस मंडयाल ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए मिठाई खिलाकर बधाई दी। आरसीसी धर्मशाला के 18 बच्चों ने एनईईटी की परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें छह बच्चों ने बेहतरीन अंक प्राप्त किए हैं। इसमें आरुषि वालिया  ने 589, शुभम अवस्थी ने 529, शिल्पा ने 492, मार्वी शर्मा 447, वार्ड ऑफ एक्स ेसर्विसमैन साक्षी शर्मा 419 और महिमा ठाकुर एसटी कैटेगरी ने 416  अंक प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया है। आरसीसी के निदेशक बीएस मंडयाल ने बताया कि अकादमी में एनईईटी/ एआईआईएमएस-2020, जेईई मेन्स व एडवांस ड्रॉप्र बैच की कक्षाएं 20 जून से शुरू की जाएंगी। उन्होंने बताया कि आरसीसी में आईएएस, एचएएस, अलाइड, एनडीए, सीडीएस, सीएटी, मैट, बैंक, क्लर्क, टीजीटी कमीशन, एसआई, एचपी-पुलिस, एमए इंग्लिश, एमएससी मैथ, एमकॉम और इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स के बैच भी शुरू किए जा रहे हैं, जिनमें छात्र दाखिला प्राप्त कर सकते हैं।