एनएच पर वाहनों पर कभी भी गिर सकते हैं खंभे

By: Jun 15th, 2019 12:05 am

पांवटा साहिब— यदि आप पांवटा साहिब आए हैं और बद्रीपुर से शमशेरपुर के बीच में हैं तो जरा ध्यान से वाहन चलाएं, क्योंकि एनएच प्राधिकरण और नगर परिषद की लापरवाही आप पर कभी भी भारी पड़ सकती है। इस दायरे मंे बैरिकेट्स के साथ खड़े किए गए खाली अधिकतर पोल टेढे़ हो चुके हैं जो कभी भी गिर सकते हैं। संबंधित विभाग को सब दिख रहा है, लेकिन कोई सुध नहीं ली जा रही है। ऐसा लगता है कि किसी हादसे का इंतजार किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक उक्त दायरे में बैरिकेट्स पहले ही जी का जंजाल बन चुके हैं। जगह-जगह से कट छोड़ने पर वाहन चालक कहीं से भी यू-टर्न या मुड़ जाते हैं, जिससे अकसर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। ऊपर से खाली पोल खड़े कर दिए गए हैं। इसमें लाइटें तो लगी नहीं, लेकिन वाहनों की टक्कर से अधिकतर पोल तिरछे जरूर हो गए हैं, जो कभी भी गिरकर कोई दुर्घटना को अंजाम दे सकते हैं। स्थानीय बुद्धिजीवियों ने कई दफा इस बारे में नगर परिषद और एनएच प्राधिकरण को सूचित किया, लेकिन कोई भी इसकी सुध नहीं ले रहा है। स्थानीय निवासी रोहित कथूरिया ने तो सोशल मीडिया पर भी इसकी तस्वीरें, डाली ताकि कोई तो जागे लेकिन लगता है कि अधिकारियों को जनता की कोई फिक्र ही नहीं है तभी तो अभी तक स्थिति जस की तस है। उधर, इस बारे विधायक पांवटा सुखराम चौधरी ने बताया कि पूर्व की कांग्रेस सरकार मंे बिना अनुमति के यह पोल खड़े किए गए हैं। एनएच प्राधिकरण को इन्हें हटाने के निर्देश दिए जाएंगे, ताकि कोई अनहोनी न हो।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App