एनडीआएफ टीम ने सिखाए आपदा के गुर

कुल्लू। राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल यानी एनडीआरएफ की 25 सदस्य टीम ने पिछले तीन दिनों के दौरान कुल्लू के विभिन्न स्कूलों में जाकर स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम चलाया। स्कूलों में आपदा प्रबंधन संबंधी गतिविधियों एवं सुरक्षा उपकरणों का जायजा भी लिया। टीम ने गड़सा दौरे के दौरान क्षेत्र के युवक मंडल, महिला मंडल, ग्राम पंचायतों के प्रधान व सदस्यों से आपदा संबंधी आपदा प्रबंधन किट तैयार रखने, गांव आपदा प्रबंधन योजना बनाने, दूर-दराज के इलाकों में आपात स्थिति में की जाने वाली कार्यवाही की जानकारी तथा किसी आपदा की स्थिति में जिला आपातकालीन केंद्र कुल्लू से 1077 पर संपर्क करना आदि की जानकारी साझी की। टीम में निरीक्षक अजय शुक्ला, उप निरीक्षक जितेश व अशोक कुमार तथा 22 जवानों के अलावा होम गार्ड के कंपनी कमांडर ने भी अपनी सेवाएं भी इनक कार्यक्रम प्रदान कर रहें है। आने वाले दिनों में एनडीआरएफ की 25 सदस्य टीम चार जून को सैंज घाटी तथा पांच, छह व सात को उपमंडल आनी के विभिन्न स्थानों का दौरा करेगी और आपदा प्रबंधन संबंधी विभिन्न जानकारी साझा करेगी।