एनसीसी कैंप में छाई गर्ल्ज स्कूल की छात्राएं

By: Jun 25th, 2019 12:05 am

नालागढ़—गर्ल्ज स्कूल नालागढ़ की छात्राओं ने बड्डू साहिब में चले दस दिवसीय एनसीसी कैंप में अपनी धाक जमाई है। स्कूल की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करके गोल्ड व सिल्वर मेडल झटके हैं, जिससे स्कूल में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। स्कूल पहंुचने पर प्रिंसीपल सहित अध्यापकों ने इनका भव्य स्वागत किया। एनसीसी प्रभारी मीनाक्षी वर्मा ने बताया कि 13 से 23 जून तक चले इस शिविर में गर्ल्ज स्कूल की 25 छात्राओं ने भाग लेते हुए गोल्ड व सिल्वर मेडल हासिल किए हैें। उन्होंने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता में उर्वशी, रेशमा व निकिता ने गोल्ड, भाषण प्रतियोगिता में उषा देवी ने गोल्ड, समूह गान में सात कैडिटस ने सिल्वर, ड्रिल प्रतियोगिता में दस कैडिटस ने सिल्वर मेडल झटके है। स्कूल की प्रिंसीपल रमल प्रवीण सोनी ने बताया कि इस कैंप में प्रदेश के विभिन्न स्कूलों से 400 कैडेट्स ने हिस्सा लिया, जिसमें गर्ल्ज स्कूल नालागढ़ की एनसीसी कैडेट्स का दबदबा रहा। उन्होंने इस कामयाबी का श्रेय एनसीसी प्रभारी व कैडैट्स को दिया। उन्होंने कहा कि एनसीसी की खास बात यह है कि इसमें छात्र स्कूल व कालेज लाइफ से ही एक सैनिक की तरह अनुशासित रहने का पाठ सीखते हैं। उन्होंने कहा कि एनसीसी एक अच्छी जिंदगी सिखाने में भी बहुत सहायक है। उन्होंने कहा कि एनसीसी का हिस्सा बनने से केवल कैरियर के लिए ही यह मददगार नहीं है, अपितु यह जिंदगी की सही राह पर चलना भी सिखाता है, इसलिए छात्राओं को भी एनसीसी में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता रहता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App