एनीमिया की रोकथाम को भोरंज में चलेगा अभियान

By: Jun 26th, 2019 12:05 am

हमीरपुर —भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत एनीमिया (रक्ताल्पता) की रोकथाम के लिए आयुर्वेद विभाग के माध्यम से प्रदेश के तीन विकास खंडों में पायलट आधार पर एक परियोजना प्रारंभ की जा रही है। इस आश्य की जानकारी उपायुक्त हरिकेश मीणा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान दी गयी। उन्होंने कहा कि छह माह तक चलने वाली इस परियोजना के लिए हमीरपुर जिला के विकास खंड भोरंज के अतिरिक्त ऊना के बंगाणा तथा चंबा के तीसा का चयन किया गया है। सभी लक्षित गांवों में नियमित तौर पर चिकित्सा शिविर आयोजित कर अनीमिया का परिक्षण तथा उपचार किया जाएगा। लक्षित जनसंख्या को आवश्यक दवाएं एवं पूरक आहार भी वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर, उपमंडलाधिकारी (ना.) भोरंज  अमित शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अर्चना सोनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस) टीआर आचार्य, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिशाषी अभियंता अभिषेक शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App