एबीवीपी… दोषी अध्यापकों पर हो केस दर्ज

अंब—उपमंडल के एक स्कूल में एक गुरु व शिष्य के रिश्ते को तार-तार कर देने वाली घटना के बाद अंब की एंबीबीपी इकाई ने एसडीएम अंब के माध्यम से सीएम को कारवाई के लिए ज्ञापन सौंपा है। इकाई के उपाध्यक्ष व जिला सोशल मीडिया प्रमुख अभिनाश, सचिन, सूरज, विजय, शंभू, बंटी, संजीव, हिमानी, शुगन, दीक्षा, अंजलि, प्रिया, आशु, सिया, कोमल ने संयुक्त वार्ता में बताया की एक 15 वर्ष की नाबालिग लड़की की इज्जत से खिलवाड़ करने वाले व मामले को दबाने वाले अध्यापकों के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना को अंजाम देने का  कोई दुःसाहस न कर सके। उन्होंने कहा की जिन अध्यापकों ने इतने बड़े जघन्य कांड को दवाने की कोशिश की है। वह भी बराबर के दोषी हैं। इसलिए उनका तुरंत तबादला होने के साथ साथ उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। उन्होंने बताया कि उक्त घटना से साफ जाहिर हो रहा है कि स्कूलों में होने वाली अपराधिक घटनाओं को स्कूल स्टाफ बच्चों पर दबाव बनाकर अकसर दबाने की कोशिश करते है। उन्होंने बताया कि स्कूलों में दिनोंदिन बढ़ रही इस प्रकार की घटनाओं से देवभूमि शर्मशार हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि तुरंत उक्त घटना को लेकर कारवाई नहीं हुई तो विद्यार्थियों परिषद पूरे प्रदेश के छात्र शक्ति के साथ मिलकर उग्र आंदोलन छेड़ देगी।