एमबिशन के होनहार छाए

कुल्लू —वर्ष 2019 में हुई नेट की परीक्षा में कुल्लू के एमबिशन क्लासेंज के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन कर संस्थान सहित जिला का भी नाम रोशन किया है। संस्थान के चेयरमैन संस्थान के 15 छात्र नेट की परीक्षा में उर्त्तीण हुए है। जिसमें ओशिन ने (587), रितबिज ने (576), अजय चौहान (555), ईशा ठाकुर (514), प्रिंसी कश्यप (507), श्रितिका (496), पार्वती (486), छेरिंग ने (466), समीर ने (442), जतिन ने 436), हार्दिक ने (435), शगुन ने (414), रजनी ने (416), अंगरूप लामो (409), प्रिया ठाकुर ने (407) अंकर हासिल किए है। इन छात्रों ने जिस तरह से बेहतर प्रदर्शन किया है। आज कुल्लू जिला इन छात्रों की बदौलत प्रदेशभर में प्रसिद्व हो रहा है। शिक्षा का हब बनता जा रहा कुल्लू जिला के बेहतरीन कोचिंग सेंटरों में एक एमविशन कोचिंग सेंटर में आए दिन छात्रों की संख्या भी यहां काफी अधिक बढ़ने लगी है। वहीं, छात्रों के बेहतरीन प्रदर्शन करने का श्रेय संस्थान के चेयरमैन प्यारे राम राणा व पवन ठाकुर ने संस्थान के अनुभवी अध्यापकों के मार्गदर्शन व छात्रों के कठिन परिश्रम के नतीजे को बताया। उन्हें भी संस्थान के अध्यापकों व चेयरमैन ने प्रोत्साहन करते हुए आने वाले अगले वर्ष की तैयारी अभी से करने की बात कही। ताकि वह और भी बेहतर अंक लेकर आगे बढ़ सकें। संस्थान के प्यारे राणा व पवन ठाकुर ने कहा कि जो छात्र इस बार रह गए हंै। उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। वहीं, उन्होंने बताया कि नेट बैच 17 जून से शुरू होने वाला है। साथ ही उन्होंने नेट में पास हुए छात्रों सहित अभिभावकों को भी बधाई दी और छात्रों के बेहतर भविष्य की कामना की।