एलआर इंस्टीच्यूट में नेशनल योग सेमिनार का शुभारंभ

सोलन—एलआर ग्रुप ऑफ  इंस्टीच्यूट सोलन में गुरुवार से सहज योग नेशनल सेमिनार का शुभारंभ हुआ। आगामी 16 जून तक चलने वाले इस सेमिनार में न केवल उत्तर भारत बल्कि देश के अन्य राज्यों से आने वाले हजारों सहज योगी भाग ले रहे हैं। सेमिनार के दौरान सहज योगियों सहित अन्य लोगों को सहज योग व ध्यान सिखाया जाएगा। सेमिनार का विधिवत शुभारंभ वीरवार शाम को हवन से किया गया। इस दौरान विश्व शांति के लिए प्रार्थना कि गई और हवन में आहुतियां डाली गई। इस अवसर पर एलआर ग्रुप की चेयरपर्सन डा. लोकेश भारती विशेष रूप से मौजूद रहीं। ्रउल्लेखनीय है कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में इनसान में मानसिक तनाव बढ़ता ही जा रहा है। इस तनाव से मुक्त होने के लिए मनुष्य तरह-तरह के तरीके अपना रहा है। तनावमुक्ति के लिए ही श्री माताजी ने सहज योग का उपाय निकाला है, जिससे पिछले चार दशक से लोगों को लाभ मिल रहा है। आयोजक मंडल के सदस्य हरीश वर्मा ने बताया कि सहज योग करने से मनुष्य की कुंडलिनी जागृत होती और सभी तरह के बुरे विचारों से छुटकारा मिलता है। वहीं, सहज योग से शारीरिक समस्याएं सहित डायबिटीज, हाई बीपी व कैंसर जैसी बीमारियों को ठीक करने में भी सहायता मिलती है। इस मौके पर मौजूद एलआर की चेयरपर्सन डा. लोकेश भारती ने कहा कि यह हम सभी का सौभाग्य है कि पूजनीय श्री माताजी के सहज योगियों द्वारा इस सेमिनार का आयोजन एलआर कालेज के कैंपस में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सेमिनार में भाग लेने के लिए देश के कोने-कोने से लोग पहुंच रहे हैं, जो कि श्री माताजी के प्रति उनकी श्रद्धा को प्रदर्शित करता है। डा. भारती ने कालेज के बच्चों सहित स्टाफ  सदस्यों से भी इस सेमिनार का लाभ उठाने की अपील की है।