एलपीयू में स्कॉलरशिप पाने का मौका

By: Jun 18th, 2019 12:01 am

जालंधर। ऐसा विश्वास रखते हुए कि मेधावी विद्यार्थियों द्वारा उच्च शिक्षा प्राप्त करने के दौरान उनकी आर्थिक स्थिति बाधा न बन सके, इसके लिए लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भारत की सबसे विशालतम प्राइवेट स्कॉलरशिप प्रोग्राम को जारी किए हुए है। इस प्रोग्राम का लाभ पिछले नौ सालों से हजारों विद्यार्थियों को प्राप्त हो चुका है। स्कॉलरशिप प्रोग्राम के अनुसार विद्यार्थी 30 जून तक तीन लाख तक की स्कॉलरशिप प्रति विद्यार्थी प्राप्त कर सकेंगे। एलपीयू में स्कॉलरशिप सहित एडमिशन की अंतिम तिथि 30 जून है। इस स्कॉलरशिप के लिए विद्यार्थियों को शैक्षिक स्तर पर अच्छा होना होगा और यह बोर्ड परीक्षाओं या फिर राष्ट्रीय स्तर के अन्य टेस्ट पर भी आधारित होगा। एलपीयू के इंजीनियरिंग प्रोग्रामों में प्रवेश इसके एंट्रेंस कम स्कॉलरशिप टेस्ट ‘एलपीयू नैस्ट’ द्वारा हो सकता है, जिसका आयोजन अब 58 देशों में होता है। एलपीयू के चांसलर अशोक मित्तल ने कहा कि ‘पिछले कुछ वर्षों से एलपीयू लगातार प्रयास करता आ रहा है कि सभी मेधावी विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो। हम नहीं चाहते कि कोई भी योगय विद्यार्थी पैसे की कमी के कारण गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित रह जाए। मैं ये जानकर अति प्रसन्न हूं कि हमने इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के द्वारा समाज के प्रति योगदान किया है।’


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App