एसआर स्कूल में छात्रों ने डाली सिरमौरी नाटी

By: Jun 10th, 2019 12:11 am

वार्षिक समारोह के दौरान मचाया धमाल, मुख्यातिथि ने नवाजे मेधावी

सिहुंता—एसआर एप्पल स्कूल टुंडी का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में रिटायर्ड अधीक्षक अंजु गुप्ता ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने दीप प्रज्वलित करके विधिवत तरीके से समारोह का शुभारंभ किया। समारोह के दौरान स्कूल के नौनिहालों ने पंजाबी गीत ‘तू लौंग नी मैं लाची’ व नींद चुराई सरीखे गीतों व सिरमौरी नाटी पर बेहतरीन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब तालियां बटोरी। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता को लेकर छात्रों की लघुनाटिका भी समारोह का मुख्य आकर्षण रही। अंजु गुप्ता ने अपने संबोधन में छात्रों के सर्वागीण विकास हेतु गुणात्मक व प्रतिस्पर्धात्मक शिक्षा देने के लिए स्कूल प्रबंधन के प्रयासों की जमकर सराहना की। उन्होंने छात्रों को जीवन में शिक्षा के महत्त्व के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए चित लगाकर पढ़ाई करके जीवन में निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति को प्रेरित किया। इससे पहले स्कूल की मुख्याध्यापिका ज्योतिका मेहरा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। उन्होंने मुख्यातिथि को सम्मानित करने की रस्म भी अदा की। तदोपरांत मुख्यातिथि ने शैक्षणिक सहित अन्य गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया। समारोह के दौरान जेएनवी के लिए चयनित स्कूल के मेधावी छात्र कार्तिक जरयाल को विशेष तौर से सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल स्टाफ के अलावा छात्रों के अभिभावकों सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App