एसडीएम के आश्वासन पर तोड़ा अनशन

By: Jun 27th, 2019 12:05 am

फतेहपुर—फतेहपुर में स्थायी तहसीलदार की नियुक्ति के लिए शिवसेना केसरिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश दत्त कालिया मंगलवार से तहसील परिसर में आमरण-अनशन पर बैठे हुए थे, जिनका बुधवार को दूसरा दिन रहा। दूसरे दिन स्वास्थ्य स्थिति नाजुक होती देख प्रशासन की तरफ  से एसडीएम फतेहपुर बलबान चंद बुधवार दोपहर करीब एक बजे अनशन स्थल पर पहुंचे व काफी देर की आपसी चर्चा के बाद उन्होंने आश्वासन दिया कि फतेहपुर में स्थायी तहसीलदार नियुक्त करने की प्रक्रिया पर सरकार का पूरा फोकस है व हो सकता है। जुलाई माह के प्रथम सप्ताह तक फतेहपुर को स्थायी तहसीलदार मिल सकता है।उन्होंने कहा कि आपके द्वारा दिए गए ज्ञापन पर ही सरकार के निर्देशों पर फतेहपुर को अस्थायी तहसीलदार मिल पाया है व जल्द स्थायी तहसीलदार भी नियुक्त हो जाएगा। इस आमरण-अनशन पर बैठे रमेश दत्त कालिया ने आश्वासन के आधार पर अनशन खत्म करने का फैसला लिया। इसके बाद तुरंत उसे सिविल अस्पताल फतेहपुर ले जाया गया, जहां फिलहाल उसके टेस्ट चल रहे हैं । डाक्टरों अनुसार स्थिति जल्द दुरुस्त होने की जानकारी दी गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App