एसडी स्कूल के छात्र लेंगे इंस्पायर कैंप में भाग

By: Jun 24th, 2019 12:05 am

दुलैहड़—संतोषगढ़ एसड़ी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 11 बच्चे शूलिनी यूनिवर्सिटी सोलन में आयोजित होने जा रहे इंस्पायर कैंप में भाग लेंगे। यह जानकारी स्कूल प्रधानाचार्य आरपी शर्मा व उपप्रधानाचार्य इकवाल सिंह सिददू ने दी। उन्होंने बताया कि इस कैंप में हर वर्ष हमारे स्कूल के छात्र-छात्राएं हिस्सा लेते हैं। उक्त कैंप में वहीं छात्र हिस्सा लेते हैं, जिनके बोर्ड की परीक्षा में 93 प्रतिशत अंक हो। उन्होंने बताया कि यह लगातार 11वां अवसर है जब उनके स्कूल के बच्चे इस कैंप के लिए जा रहेे हैं। उन्होनें बताया कि इस इंस्पायर कैंप में अलग-अलग विषयों के विज्ञानिक विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों पर जानकारियां प्रदान करते हैं। प्रधानाचार्य नेब बताया कि यह कैंप 24 से लेकर 28 जून आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस तरह के कैंपों के आयोजन से बच्चों को किताबी विषयों के अलावा अतिरिक्त विषयों के बारे में भी जानकारी मिलती है। इससे जोकि उन्हें भविष्य में आगे बढने के लिए मददगार होती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App