एससीए अकादमी के छात्र चमके

धर्मशाला—एनईईटी और जेईई के बाद अब धर्मशाला की साइंस कार्मस अकादमी (एससीए) ने अपना दबदबा जेईई अडवांस में भी कायम रखा है। एससीए अकादमी धर्मशाला से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे दो छात्रों ने परीक्षा को उत्तीर्ण कर अपने अध्यापकों और परिजनों का नाम रोशन किया है। गोपालपुर के आकाश पुत्र देवराज ने देश भर में 1200वां रैंक प्राप्त कर कामयाबी हासिल की है। इसी तरह अकादमी के दूसरे छात्र धर्मशाला के  शशांक पाल पुत्र राजेश पाल ने इस परीक्षा को पास किया है।अकादमी के दोनों प्रशिक्षु देश के नामी संस्थान आईआईटी में अपनी आगे की परीक्षा ग्रहण करेंगे। इतना ही नहीं, अकादमी के दस अन्य छात्रों ने एचपी एसईटी परीक्षा में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अकादमी के दस छात्रों में नगरोटा बगवां के जंयत, कोतवाली बाजार के दीपक, जवाहर नगर के संचित दुग्गल, योल के मोहक वालिया, धर्मशाला के आयुष सांख्यान, योल के निशांत, दाड़ी के सिद्धात चौधरी, योल के रचित पटियाल, धर्मशाला के केतन कुमार और धर्मशाला के अश्वन कपूर ने इस परीक्षा को पास किया है। अकादमी के निदेशक मुनीष भारद्वाज ने बताया कि इस वर्ष जेईई मेन्स में 13 छात्रों ने परीक्षा उतीर्ण की है, जिसमें से आठ छात्रों का स्कोर 90 प्रसेंटाइल है, जो कि एनआईटी में दाखिला लेंगे। इसके साथ-साथ नीट 2019 में भी पांच छात्रों के 500 से अधिक अंक हैं और यह पांचों मेडिकल कालेज में दाखिला लेंगे। मुनीष भारद्वाज ने बताया कि इसी वर्ष एनडीए में भी अकादमी के तीन छात्रों अमन परिहार, दीपक और अंकुश ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। गौर रहे कि पिछले वर्ष एससीए अकादमी के एक छात्र ने नीट 2018 में प्रदेश में 20वां रैंक रहा था। निदेशक मुनीष भारद्वाज ने इस कामयाबी का श्रेय बच्चों सहित अकादमी के अध्यापक सदर अली, रोहित शर्मा, सुलभ शर्मा, ओम कुशवाहा, रविंद्र कटोच, अनुभा श्रीवास्तवा और विशाल कुमार  को दिया है। अकादमी प्रबंधन व स्टाफ ने उत्तीर्ण हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।