एस जयशंकर ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए भरा परचा

By: Jun 26th, 2019 12:02 am

गांधीनगर। सत्तारूढ़ भाजपा के प्रत्याशी के तौर पर केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर तथा जुगल ठाकोर ने दो मंत्रियों अमित शाह तथा स्मृति ईरानी के लोकसभा में चयन के कारण रिक्त हुई गुजरात की दो राज्यसभा सीटों होने वाले उपचुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन पत्र भरे। दोपहर 12 बजकर 39 मिनट पर, जिसे भाजपा विजय मुहूर्त कहती हैं, दोनो प्रत्याशियों ने नामांकन भरे। इसके कुछ ही समय बाद और मंगलवार को नामांकन के अंतिम दिन तीन बजे इसकी तिथि समाप्त होने से कुछ ही मिनट पहले कांग्रेस ने भी अपने दो प्रत्याशियों गौरव दवे तथा पूर्व महिला विधायक चंद्रिकाबेन चूडासमा को मैदान में उतार दिया। उनके नामांकन के अवसर पर मौजूद रहे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा ने कहा कि जरूरत पड़ने पर पार्टी चुनाव के बाद फिर से सुप्रीम कोर्ट जाएगी। ज्ञातव्य है कि  इन सीटों एक ही तिथि पांच जुलाई को अलग-अलग मतदान होने के कारण दोनों भाजपा प्रत्याशियों की जीत पक्की है। विधानसभा के उपसचिव तथा निर्वाचन अधिकारी सीबी पंडया को दोनों भाजपा प्रत्याशियों ने नामांकन के परचे सौंपे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App