ऑटो का ज्यादा किराया न वसूलें

By: Jun 26th, 2019 12:05 am

सोलन—सोलन शहर की सड़कों पर पिछले दस दिनों से मनमर्जी से किराया वसूल रहे ऑटो चालकों पर प्रशासन ने लगाम कस दी है। अब शहर की सड़कों पर चलने वाले ऑटो  मनमर्जी से ज्यादा किराया नहीं वसूल सकते हंै। यदि कोई ज्यादा किराया वसूलता है तो क्षेत्रीय परिवहन विभाग उन ऑटो चालकों के खिलाफ  सख्त कार्रवाई भी करेगा।  मंगलवार को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में शूलिनी ऑटो यूनियन के किराए को लेकर बैठक आयोजित की। इस दौरान वभिन्न निर्णय लिए गए हैं। बैठक में ऑटो चालकों सहित समाजसेवी संस्थाओं व अन्य लोगों ने भाग लिया व ऑटो चालकों द्वारा किराए को बढ़ाने के लिए दी गई प्रोपोजल पर बातचीत की गई, लेकिन बैठक में कई जगहों पर जाने वाले ऑटो के किराए निर्धारण को लेकर यूनियन व लोग अड़े रहे। इसके चलते बैठक को तीन घंटे का समय लग गया। हालांकि बैठक में, जिस किराए पर सहमति जताई है उसे जल्द जिला उपायुक्त को भेजा जाएगा और जब तक जिला प्रशासन की ओर से कोई अधिसूचना जारी नहीं की जाएगी तब तक ऑटो चालक पूर्व में जो किराया निर्धारित था उसी हिसाब से किराया लोगों से वसूलेंगे।  गौरतलब हो कि सोलन में चल रहे ऑटो का शूलिनी बस ऑपरेटर यूनियन द्वारा अपनी मनमर्जी से किराया बढ़ा दिया था, जिसको लेकर लोगों को खासी परेशानी होने लगी थी। शूलिनी बस ऑपरेटर द्वारा मनमर्जी से यह किराया 16 जून से वसूलना शुरू कर दिया था। इस सबका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ा हैं। बता दें कि पिछले लगभग एक वर्ष से ऑटो यूनियन जिला प्रशासन से किराया वृद्धि करने की मांग करती आ रही है। इस मांग को लेकर कार्यकारिणी के पदाधिकारी बार-बार उपायुक्त व आरटीओ से मिलते रहे हैं, लेकिन इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इसके कारण ऑटो चालकों ने अपनी मनमर्जी से किराया बढ़ा दिया था, जिसके बाद मंगलवार को इस बाबत बैठक आयोजित की गई। इस बारे में दिनेश शर्मा प्रधान शूलिनी ऑटो यूनियन सोलन ने कहा कि किराए को लेकर बैठक आयोजित हुई है, जिसमें ऑटो यूनियन के सदस्यों ने भाग लिया है। हमारे द्वारा प्रपोजल जनता के हित में रखा गया था, लेकिन सामाजिक संस्थाओं के लोगों ने उन किरायों पर असहमति जताई। ऑटो यूनियन को जनता और प्रशासन के साथ मिलकर चलना है। किराए के लिए जो भी प्रपोजल बैठक में तैयार की गई है उसे कहीं न कहीं मानना पड़ेगा। इस बारे में सुरेश कुमार सिंघा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोलन ने कहा कि लोगों की शिकायतों के बाद ऑटो चालकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में किराए पर जो सहमति बनी है उसे जल्द उपायुक्त को भेजा जाएगा और जब तक कोई अधिसूचना जारी नहीं की जाती तब तक पूर्व निर्धारित किराया ही वसूला जाएगा। ऐसा न करने वाले ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App