ऑटो चालकों की मनमानी से लोग तंग

दौलतपुर चौक—नगर पंचायत दौलतपुर चौक में चल रहे ऑटो रिक्शा चालकों की मनमानी से जनता परेशान है। जहां ऑटो चालकों द्वारा मनमाफिक दाम वसूले जा रहे है। वही बेहतरीब, गलत ढंग से ऑटो रिक्शा पार्क किए  जाने से भी ट्रैफिक जाम को बढ़ावा मिल रहा है। यद्यपि कुछ बेरोजगार युवकों की रोजी रोटी इस पर निर्भर है, परंतु कुछ ऑटो चालक जोकि हद से ज्यादा जोशीले है वे अपने व्यवहार और मनमाफिक दाम वसूलने की आदत से इस व्यवसाय को बदेनाम कर रहे हैं। बस स्टैंड से मुख्य चौक की दूरी लगभग एक किलोमीटर की दूरी के 50 रुपए से 70 रुपए कुछ ऑटोचालक वसूल रहे है। ऐसे ही हाल गांवों की तरफ चलने वाले ऑटो चालकों के हैं। हैरत की बात है कि कहीं भी ऑटो रिक्शा की किराए, भाडे़ की लिस्ट नहीं लगी है। इस वजह से गरीब व भोली-भाली जनता ठगा सा महसूस कर रही है और उनकी जेब पर फालतू किराया वसूली से डाका पड़ रहा है। इसके इलावा कुछ ऑटो रिक्शा चालक मनमाफिक ढंग से बाजार के बीचो-बीच कही भी ऑटो पार्क कर देते हैं। इससे जाम को बढ़ावा मिल रहा है। अगर कोई दुकानदार उन्हें ऑटो हटाने के लिए कहे तो बहसबाजी एवं झगडे़ पर उतारू हो जाते हैं। उधर, चौकी प्रभारी तरसेम लाल ने बताया कि कुछ ऑटो रिक्शा चालकों द्वारा ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने और मनमाफिक किराया वसूले जाने का मामला उनके ध्यान में आया है। पुलिस नियमानुसार कारवाई करेगी। उन्होंने समस्त ऑटो रिक्शा चालकों से आह्वान किया कि अपनी नंबर प्लेट ढंग से लगाये और ऑटो के पीछे रिफ्लेक्टर इत्यादि लगाएं। अन्यथा पुलिस कड़ी ेकार्रवाई करेगी।