ऑटो मोबाइल सेक्टर में उतरा सहारा

By: Jun 6th, 2019 12:07 am

भारत में लांच की इलेक्ट्रिक गाडि़यों की सबसे बड़ी सीरीज

नई दिल्ली – सहारा इंडिया परिवार ने ऑटो मोबाइल क्षेत्र में अपने पदार्पण की घोषणा की है। सहारा समूह भारत के विशालतम व्यावसायिक समूहों में से एक है। ‘सहारा इवॉल्स’ ब्रांड के अंतर्गत सहारा समूह भारत की इलेक्ट्रिक वाहनों की विशालतम शृंखला अत्याधुनिक एवं उच्च सेवाओं के साथ प्रस्तुत कर रहा है। लांच के समय प्रस्तुत उत्पाद पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक स्कूटर, मोटरसाइकिलें, तिपहिया वाहन व मालवाहक वाहन शामिल हैं। इसके साथ ही पहली बार बैटरी चार्जिंग एवं स्वैपिंग स्टेशन का नेटवर्क भी उपलब्ध कराया जा रहा है। पहले चरण में लखनऊमें शुरुआत करते हुए ‘सहारा इवॉल्स’ ने भारत के टियर टू व टियर थ्री शहरों में अपना ईको सिस्टम इस वित्तीय वर्ष के अंत तक स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। तत्पश्चात अगले वित्तीय वर्ष में पूरे भारत में ‘सहारा इवॉल्स’ के विस्तार का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर ‘सहाराश्री’ सुब्रत रॉय सहारा, मैनेजिंग वर्कर व चेयरमैन, सहारा इंडिया परिवार ने कहा कि मुझे भारत में पहली बार इलेक्ट्रिक वेहिकल्स के संपूर्ण ईकोसिस्टम को प्रस्तुत करते हुए बेहद गर्व की अनुभूति हो रही है। परिवहन के सतत् व पर्यावरण के अनुकूल तरीके समय की ज़रूरत के साथ-साथ हमारी भावी पीढि़यों के फायदे के लिए है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App