ऑफलाइन बिकेगा रियलमी सी-2

By: Jun 4th, 2019 12:01 am

चंडीगढ़। भारत में नंबर-वन स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने घोषणा की कि रियलमी सी-2 देश का रियल वाइस पूरे देश में 8000 स्टोरों पर ऑफलाइन बिकेगा। ऑफलाइन स्टोरों पर यह वैल्यू किंग स्मार्टफोन 15 जून से बिकना शुरू होगा। ग्राहक चुनिंदा स्टोरों पर अपने फोन आठ से 14 जून के बीच प्रि.बुक कर सकते हैं। रियलमी सी-2 पूरे देश में 8000 स्टोरों पर मिलेगा, जिनमें 455 स्टोर पंजाब में हैं। इन 8000 मल्टीब्रांड स्टोरों में से 380 स्टोर डिवाईस की प्रमुख ब्रांडिंग के साथ रियलमी सी-दो के केंद्रित कॉन्सेप्ट स्टोर होंगे। रियल मी इंडिया की प्रोडक्ट मैनेजर, निधि भाटिया ने कहा कि हम अपने ग्राहकों को अपने उत्पादों का टच एवं फील देने के लिए ऑफलाइन विस्तार कर रहे हैं। हम ग्राहकों को अपने उत्पादों में पॉवर और स्टाइल का संगम प्रदान करना चाहते हैं। इस विस्तार के बारे में माधव शेठ, चीफ  एग्जिक्यूटिव ऑफिसर, रियलमी इंडिया ने कहा कि रियलमी सी-2 के लिए ग्राहकों की तेजी से बढ़ती मांग को देखते हुए हम यह डिवाइस अपने ऑफलाइन स्टोरों पर भी उपलब्ध करा रहे हैं। शुरु में यह डिवाइस फ्लिपकार्डडॉटकॉम और हमारी ऑफिशियल वेबसाइट पर मिलती थी और हमने इस डिवाइस के लिए बहुत जबरदस्त प्रतिक्रिया दर्ज की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App