ओडीएफ पंचायत को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार

By: Jun 12th, 2019 12:02 am

बिलासपुर -जिला मंे स्वच्छता का संदेश देने के लिए पहली जून से 31 जुलाई तक व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिला की सभी ग्राम पंचायतों में खुला शौचमुक्त (ओडीएफ) का स्तर बरकरार रखने के लिए जिला की सभी पंचायतों के सभी गांव में एक-एक ओडीएफ बोर्ड तथा सार्वजनिक स्थलों पर जहां-जहां जगह खाली होगी पंचायत अपने स्तर पर वॉल राइटिंग के माध्यम से चार-चार स्वच्छता संदेश/सलोगन लगाना सुनिश्चित करेंगी। खास बात यह है कि लगाए गए ओडीएफ बोर्ड तथा दीवार पर स्लोगन लेखन की फोटोग्राफी तथा मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से जियोटैगिंग की जाएगी। अभियान के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिलों और ग्राम पंचायतों को दो अक्तूबर 2019 को राष्ट्रीय स्तर के समारोह में सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने समस्त बीडीओ के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत शैक्षणिक संस्थानों, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत घर, बस स्टैंड, स्वास्थ्य केंद्रों, डाकघर और संबंधित विभागों द्वारा स्वच्छता पर सलोगन लेखन किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App