ओपीडी बंद, जारी रही एमर्जेंसी सेवाएं

मंडी—थाची में महिला डाक्टर के साथ छेड़छाड़ और मारपीट के विरोध में जिला भर के अस्पतालों, सीएचसी और पीएचसी में डाक्टरों ने दो घंटे की हड़ताल की। सुबह साढ़े नौ बजे से लेकर 11ः30 तक एमर्जेंसी मरीजों को छोड़कर किसी भी मरीज को नहीं देखा गया। ऐसे में मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नेरचौक मेडिकल कालेज में दो घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक का असर देखने को कम मिला, क्योंकि मेडिकल कालेज में कंसल्टेंट डाक्टर मरीजों को देख रहे थे। हालांकि सीनियर रेजिडेट डाक्टरों ने काले बिल्ले लगाकर घटना का विरोध किया और मेडिकल कालेज प्राचार्य के माध्यम से ज्ञापन भी सौंपा। उधर, हिमाचल प्रदेश मेडिकल आफिसर्ज एसोसिएशन की मंडी इकाई ने साफ किया है कि जब तक आरोपी को पकड़ा नहीं जाता, दो घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक जारी रहेगी। इसलिए बुधवार को भी ओपीडी (आउटडोर पेशेंट डिपार्टमेंट) दो घंटे के लिए बंद रहेगी। यहां बात दें कि कुछ दिन पहले पीएचसी थाची में एक महिला डाक्टर के साथ एक युवक ने छेड़छाड़ और मारपीट की थी। इसके बाद से आरोपी फरार है।