ओम प्रकाश चुने उपप्रधान

By: Jun 10th, 2019 12:05 am

पतलीकूहल—कुल्लू फलोत्पादक एवं प्रदायक मंडल की जून माह की मासिक बैठक राविवार को प्रधान प्रेम शर्मा की अध्यक्षता में बागबान भवन में संपन्न हुई। मंडल के महामंत्री राजीव ठाकुर ने जो सदस्य मंडल की पिछली बैठक में उपस्थित नहीं थे, उनका स्वागत किया तथा बैठक की कार्यसूची को पढ़कर सुनाया। प्रधान प्रेम शर्मा ने बैठक में पहली बार उपस्थित हुए सदस्यों के साथ मंडल के विधान की शपथ दिलाई। बैठक में कार्यकारिणी सदस्यों ने उपप्रधान व कोषाध्यक्ष का चयन किया। उपप्रधान के लिए कार्यकारिणी सदस्यों ने ओम प्रकाश सुभाष नेगी व राकेश दास बैरागी तथा कोषाध्यक्ष के लिए राकेश ठाकुर व कर्मवीर के नाम सुझाए। कार्यकारिणी समिति ने मंडल की परंपरा का निर्वाहन करते हुए बिना किसी मतदान के आपस में मिल बैठकर उपप्रधान व कोषाध्यक्ष का चयन सर्वसम्मति से किया। उपप्रधान के लिए सर्वसम्मति से ओम प्रकाश के नाम पर सहमति बनी तथा कोषाध्यक्ष पद पर कर्मवीर को सर्वसम्मति से चुना गया। बैठक में विभिन्न कार्यों के निष्पादन के लिए उपसमितियों का गठन भी किया गया, जिसमें परिवहन वयवस्था उपसमिति में भोला राम नेगी को चेयरममैन निहान चंद भल्ला, राम नाथ, सुभाष नेगी, ऋतु राज उपाध्याय, राकेश ठाकुर  को सदस्य, दुर्घटना राहत उपसमिति में तारा चंद को चेयरमैन, राजेंद्र सूद, जीत राम,  अनिल सूद, बालक राम को सदस्य, पौध संरक्षण उपसमिति में भुवनेश शर्मा को चेयरमैन, भोला राम नेगी, तुले राम, भाग दास महंत, तुले राम, अनोख राम को सदस्य, लेखा उपसमिति में टीएस नेगी को चेयरमैन, विद्या सागर, बली राम,  नरेंद्र शर्मा,  शिव चंद, उत्तम चंद, राजेंद्र सूद को सदस्य तथा पशु कल्याण उपसमिति में सुभाष नेगी को चेयरमैन, भाग दास महंत, टीएस नेगी, लोत राम,नंद लाल शर्मा व ओम प्रकाश को सदस्य चुना गया। बैठक में कुल्लू के वितरण केंद्र को फिर से शुरू करने के लिए मंडल के पदाधिकारियों को अधिकृत किया गया, ताकि मंडल के निचले क्षेत्र के बागबान मंडल की सुविधाओं से वंचित न रह सके। मंडल प्रधान प्रेम शर्मा ने सदस्यों को आश्वासन दिलाया कि सभी को साथ लेकर चला जाएगा तथा किसी से कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App