ओम बिड़ला होंगे अगले स्पीकर

By: Jun 19th, 2019 12:08 am

एनडीए उम्मीदवार के रूप में भरा नामांकन, आज ऐलान

कोटा –सत्रहवीं लोकसभा में नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) ने लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए अपने कैंडीडेट के रूप में राजस्थान के कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद ओम बिड़ला का नाम तय किया है। ओम बिड़ला ने लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को अपना नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया। कांग्रेस या विपक्ष की ओर से  फिलहालकिसी सांसद ने लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। कांग्रेस ने श्री बिड़ला के चुनाव का विरोध नहीं करने का संकेत दिया है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक दलों ने श्री बिड़ला की उम्मीदवारी का समर्थन किया है। इसके अलावा बीजू जनता दल, अन्नाद्रमुक, अपना दल और वाईएसआर कांग्रेस समेत दस दलों ने श्री बिड़ला के लोकसभा अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी का समर्थन किया है। समझा जाता है कि लोकसभा अध्यक्ष पद के चुनाव की औपचारिक घोषणा बुधवार को की जाएगी। राजस्थान में 13वीं विधानसभा के कार्यकाल के दौरान श्री बिड़ला ने 500 सवाल पूछे थे। विधानसभा में बहस के दौरान सक्रिय रूप से हिस्सा लेने के लिए बिड़ला को सम्मान मिला और उनका नाम सदन के सितारे में छह बार शामिल किया गया था। राजनेता होने के साथ-साथ ओम बिड़ला एक व्यवसायी भी हैं। केंद्र की राजनीति में आने से पहले बिड़ला राजस्थान की सियासत में सक्रिय रहे हैं। 56 साल के ओम बिड़ला ने लगातार दूसरी बार लोकसभा का चुनाव जीता है।

बंगाल से सांसद अधीर रंजन चौधरी लोकसभा में कांग्रेस के नेता

नई दिल्ली। बंगाल से कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे। मंगलवार को मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इसकी अधिकारिक घोषणा कर दी है। राहुल गांधी के यह पद लेने से मना करने के बाद चौधरी को विपक्ष का नेता बनाया गया। मंगलवार सुबह राहुल गांधी की इस बाबत मां और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से बात भी हुई। पार्टी की ओर से लोकसभा को लिखे गए पत्र में कहा गया कि अधीर रंजन चौधरी लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे और वे सारी अहम वर्गों और समितियों का प्रतिनिधित्व करेंगे। बता दें कि 17वीं लोकसभा के प्रथम सत्र से पहले चौधरी की खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तारीफ कर चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App