ओलंपिक-डे… रिज पर डटे 650 प्लेयर्ज

By: Jun 24th, 2019 12:10 am

शिमला—शिक्षा विभाग के साथ-साथ खेलों से जुडी विविध संस्थाएं व ओलंपिक ऐसोसिएशन को संयुक्त रूप से नीति तैयार कर स्कूली महाविद्यालय व विश्वविद्यालय स्तर के खिलाडि़यों को आगे लाने के लिए कार्य करें, ताकि खिलाडि़यों को खेलों में बेहतर प्लेटफार्म मिल सके। यह बात रविवार को शिक्षा विधि एवं संसदीय मामले मंत्री सुरेश भारद्वाज ने ओलंपिक दिवस के अवसर पर रिज मैदान पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता के दौैरान कहीं। सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खेल नीति के तहत बजट के अतिरिक्त समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत गत वर्ष 11.50 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की। जबकि इस वर्ष भी 11.50 करोड़ रुपए की राशि खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों से वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों तक प्रदेश के स्कूलों में दी जा रही है। उन्होंने कहा कि आज के इस आयोजन में विविध खेलों से संबंधित 650 खिलाडि़यों ने इस जागरूकता रैली में भाग लिया, जिसमें विभिन्न स्कूलों के 450 छात्र-छात्राएं बास्केटबॉल के 45 खिलाड़ी साईकलिंग खेल के 25 बॉक्सिंग के 37 कराटे के 45 ताईक्वांडो के 50 और अन्य खेलों से जुड़े खिलाडि़यों ने भाग लिया। कार्यक्रम में जूडो व कराटे संघ से जुडे़ खिलाडि़यों द्वारा विभिन्न क्रियाआंे तथा व्यायामों का प्रभावपूर्ण प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर की छात्राओं द्वारा नशावृत्ति के कुप्रभाव व इससे बचाव के संबंध में भावपूर्ण नुक्कड़-नाटक प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर सचिव युवा सेवा एवं खेल विभाग दिनेश मल्होत्रा, निदेशक युवा सेवा एवं खेल विभाग एवं सूचना एवं जन संपर्क विभाग हरबंस ब्रासकॉन ओलंपिक ऐसोसिएशन के पदाधिकारी ईश्वर रोहाल अजय सूद रमेश चैहान तथा मीडिया सचिव मोहित सूद उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App