ओवरलोडिंग…28 बसें-ट्रैवलर पकड़ीं

By: Jun 25th, 2019 12:05 am

बिलासपुर—कुल्लू के बंजार में हुए दर्दनाक बस हादसे के बाद बिलासपुर पुलिस व परिवहन विभाग ने यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले बस चालकों के खिलाफ  शिकंजा कस दिया है। सोमवार को जिला भर में ओवरलोडिंग कर दौड़ रही 28 निजी, निगम की बसों व टैम्पो ट्रैवलर को पकड़ा है। इन बसों के चालान किए गए हैं। इनमें से कई बाहरी राज्यों से ओवरलोड होकर आने वाली बसों पर भी गाज गिरी है। बहरहाल दोनों विभागों की ताबड़तोड़ कार्रवाई ने बस आपरेटरों में हड़कंप मचा दिया है। सोमवार को आरटीओ बिलासपुर सिद्धार्थ आचार्य ने स्वारघाट में खुद मोर्चा संभालकर ओवरलोडिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। यहां ओवरलोड पाए गए एक दर्जन से ज्यादा वाहनों के चालान किए गए व इन्हें भविष्य में ओवरलोडिंग न करने को कहा गया। आरटीओ की यह कार्रवाई देर शाम तक जारी रही। वहीं, बिलासपुर पुलिस ने भी बामटा चौक सहित जिले भर के विभिन्न क्षेत्रों में नाका लगाकर बसों की जांच की। पुलिस ने निगम की चार बसों को रोक उनमें ओवरलोडिंग मिलने पर चालान किए। इसके  अलावा निजी बसों के भी ओवरलोडिंग के चालान हुए हैं। सोमवार को जिला भर में हुई कार्रवाई में दोनों विभागों ने बसों में फर्स्ट एड बॉक्स, इंश्योरेंस, फिटनेस सर्टिफिकेट, आरसी, चालक व परिचालक के लाइसेंस की भी जांच। आरटीओ बिलासपुर सिद्धार्थ आचार्य का कहना है कि विभाग समय-समय पर बसों की जांच करती है और दोषियों के खिलाफ  कार्रवाई की जाती है। ओवरलोड बसों में सफर करना सवारियों के साथ-साथ सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालकों के लिए भी खतरे से खाली नहीं है, क्योंकि किसी भी तरह की दुर्घटना होने से बस में सफर कर रहे यात्रियों को तरह की राहत से वंचित होना पड़ सकता है। ऐसे में ट्रांसपोटर यहां एक तरफ लोगों की जिदंगी से खिलवाड़ कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सरकार को भी भारी चूना लगा रहे हैं। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर अशोक कुमार ने बताया कि बसों में ओवरलोडिग बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस कंडम और बिना दस्तावेज के साथ पाई जाने वाली बसों को जब्त कर लेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App