ओवरलोड रूटों पर दौड़ेंगी अस्थायी बसें

By: Jun 26th, 2019 12:05 am

कुल्लू—बंजार के भेउटमोड़ बस हादसे के बाद पूरे प्रदेश भर में ओवरलोडिंग बसों और अन्य वाहनों पर पुलिस और परिवहन विभाग ने नकेल कस दी है। वहीं, बसें न रुकने से आम यात्रियों के साथ स्कूली बच्चे भी परेशान हो गए हैं। छात्रों ने इसके लिए अब स्ट्राइक करनी भी आरंभ कर दी है। सोमवार देर शाम को कुल्लू बस स्टैंड में भी ग्रामीण क्षेत्र की जनता के साथ छात्र-छात्राओं ने चक्का जाम  किया था  मांग की थी। वहीं, छात्रों और ग्रामीणों की मांग पर हिमाचल पथ परिवहन निगम कुल्लू ने बसों में ओवरलोडिंग से निपटारे के लिए स्थानीय जनता को बेहतर यातायात सुविधा प्रदान   करने का फैसला लिया और जिला के जिन बस रूटों पर ओवरलोडिंग होती थी, वहां के लिए टैंपरेरी अतिरिक्त बस सेवाएं चलाने की रूपरेखा तैयार की। हिमाचल पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक डीके नारंग ने अधिसूचना जारी करते हुुए कहा कि सुबह आठ से दस बजे के मध्य मनाली-सोलंगनाला के लिए बस चलाई जाएगी। इसमें कोठी और सोलंगनाला के लोगों को लाभ मिलेगा। हिप्पनी नाहर क्षेत्र की देहरादून से मनाली बस जो कि मनाली प्रातः सात बजे पहुंच जाती। यह बस सेवा आठ बजे कोठी तक जाएगी व कोठी से मनाली के लिए नौ बजे प्रस्थान करेगी। वहीं, सायं साढ़े तीन से साढ़े पांच बजे के मध्य मनाली-सोलंगनाला अतिरिक्त बस सेवा शुरू की जाएगी। हिप्पनि-हमीरपुर क्षेत्र की सुजानपुर से मनाली बस सेवा, जो कि मनाली सायं अढ़ाई बजे पहुंच जाती है। यह बस सेवा 4.20 मिनट पर मनाली से कोठी के माध्यम संचालित की जाएगी। इसके अलावा कराल रूट पर सायं के समय बस चलाई जाएगी। चालक परिक्षण स्कूल बस के साथ कार्यरत सुंदर सिंह चालक सायं के समय कुल्लू से कराल के लिए एक चक्कर लगाएंगे व बस अड्डा प्रभारी के द्वारा प्रदान की जाएगी। वहीं, लगवैली के कुल्लू-रूजक के बीच बस चलेगी। थनोग से कुल्लू बस सेवा, जो कि कुल्लू साढ़े तीन बजे पहुंच जाती है, सायं के समय कुल्लू से रूजक तक संचालित की जाएगी। वहीं, कुल्लू-भेखली के बीच बस चलाई जाएगी। संधोल से कुल्लू बस सेवा, जो कि कुल्लू में पांच बजे के लगभग पहंुच जाती है को सायं साढे़ पांच बजे भेखली तक संचालित की जाएगी। कुल्लू और पीज के लिए भी बस सेवा चलाई जाएगी। हिप्पनी केलांग क्षेत्र की उदयपुर व दारचा से कुल्लू बस सेवाएं, जो कि कुल्लू सायं अढ़ाई से साढ़े तीन के मध्य पहुंच जाती है को सायं पांच बजे कुल्लू से पीज के लिए चलाई जाएगी और पीज से वापस संचालित किया जाएगा।  वहीं, कुल्लू-बिजली महादेव के लिए एक बस चलाई जाएगी। पठानकोट से कुल्लू बस सेवा जो कि कुल्लू में साढ़े पांच बजे पहंुंचती है, इसके छह बजे चंसारी मार्ग पर पेच्छ़ा तक संचालित किया जाएगा। वहीं, मनाली से कुल्लू वाम तट मार्ग पर भी एक बस चलाई जाएगी। शिमला से मनाली डीलक्स बस सेवा जो कि कुल्लू में चार बजे पहुंच जाती है। इस बस को प्रातः 7.45 बजे कुल्लू से अरछंडी तक व वापस अरछंडी से साढ़े आठ बजे कुल्लू के लिए संचालित किया जाएगा।

आठ जगहों के लिए शुरू होंगी बसें

जिला के आठ विभिन्न जगहों के लिए निगम प्रबंधन की बस सेवाएं शुरू होंगी। कुल्लू डिपो के साथ-साथ केलांग डिपो ने भी अतिरिक्त बस सेवाएं कुल्लू में शुरू करने की हामी भरी।   बता दें कि जो लंबे रूट्स की बसें कुल्लू में जल्द पहुंचेंगी, उन्हें जिला के ग्रामीण रूटों के लिए भेजा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App