कंपनसेट्री अवकाश देने की अधिसूचना जारी

By: Jun 20th, 2019 12:06 am

नाहन -राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला पीटीएफ अध्यक्ष नरेश ठाकुर की अगवाई मंे डीसी सिरमौर से मुलाकात की। संघ ने डीसी सिरमौर से चुनाव ड्यूटी के दौरान पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश के बदले कंपनसेट्री अवकाश देने की मांग की। उपायुक्त ने संघ की मांग को जायज ठहराते हुए कंपनसेट्री अवकाश की अधिसूचना जारी कर दी। लोकसभाा चुनाव के दौरान 7, 18 व 19 मई को सार्वजनिक अवकाश था। जिला पीटीएफ ने कंपनसेट्री अवकाश की अधिसूचना जारी करने के लिए जिला उपायुक्त का आभार प्रकट किया है। संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जिला उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा सिरमौर से भी शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने जिला के अध्यापकों की विभिन्न मांगों को उनके समक्ष रखा। संघ ने उपनिदेशक को विश्वास दिलाया कि संघ जिला की सभी पाठशालाओं में बच्चों के शिक्षा स्तर में सुधार हेतु सभी 14 खंडों में पदाधिकारियों के विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से नवाचार लाएंगे। जिला उपनिदेशक विपिन कुमार शर्मा ने संघ को आश्वासन दिया कि जिला स्तर की जो भी समस्याएं उनके अधिकार क्षेत्र में होगी उन्हें तुरंत प्रभाव से निपटाया जाएगा। जो मांगें प्रदेश स्तर से हल होनी हैं उन्हें वह उच्च अधिकारियों के संज्ञान में पहंुचाने के भरसक प्रयास करेंगे। जिला परियोजना सर्व शिक्षा अभियान एमएम गुप्ता से भंेट करके संघ ने उनके समक्ष सिविल वर्क से संबंधित मामलों पर चर्चा की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App