कच्चा तेल महंगा

By: Jun 18th, 2019 12:02 am

टोक्यो -ओमान सागर में तेल के दो टैंकरों पर हुए हमले के बाद अमेरिका और ईरान के बीच बढ़े तनाव के चलते कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा होने लगा है। अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने कहा कि वाशिंगटन की ओर से तेल की सुरक्षित आवाजही के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। इसके बाद सोमवार को कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर उछाल देखने को मिला। पोंपियो के इस बयान के बाद कच्चे तेल की कीमतों में 0.4 फीसदी का इजाफा हो गया है और फिलहाल यह 62.27 डालर प्रति बैरल के स्तर पर है। इससे पहले गुरुवार को टैंकरों पर हमले के बाद कच्चे तेल के दाम में 4.5 पर्सेंट और शुक्रवार को 1.1 फीसदी का इजाफा हो गया था। ओमान सागर में तेल टैंकरों पर हुए अटैक के लिए अमरीका ने सीधे तौर पर ईरान को जिम्मेदार ठहराया था, जबकि ईरान ने इससे साफ इनकार किया था। बता दें कि दुनिया भर में होने वाली कच्चे तेल की सप्लाई का 40 फीसदी हिस्सा ओमान सागर से होकर गुजरता है। बीते एक महीने में यह दूसरा मौका था, जब तेल के टैंकरों पर हमला हुआ।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App