कफोटा आईटीआई में शुरू होंगे इलेक्ट्रीशियन व मेकेनिक डीजल कोर्स

By: Jun 3rd, 2019 12:05 am

पांवटा साहिब—लोकसभा चुनाव के बाद हुई प्रदेश मंत्रिमंडल की पहली बैठक मंे शिलाई विधानसभा क्षेत्र के शिलाई और कफोटा आईटीआई मंे नए ट्रेड शुरू करने को मंजूरी दी गई है, जिससे क्षेत्र में खुशी का आलम है। क्षेत्र के लोगों ने इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया है। मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शनिवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं, जिसमें जिला सिरमौर की शिलाई विधानसभा के लिए भी कुछ सौगातें मिली हैं। इसमें कफोटा आईटीआई में इलेक्ट्रीशियन व मेकेनिक डीजल के दो नए ट्रेड शुरू करने को मंजूरी दी गई है। यहां पर वर्षों से दो ही ट्रेड चल रहे थे, लेकिन दो नए ट्रेड शुरू करने की मंजूरी के साथ अब यहां ट्रेड की संख्या चार हो गई है। तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में यह एक मील का पत्थर साबित होगा और क्षेत्र के युवा स्किल होकर अपना भविष्य संवार पाएंगे। क्षेत्र के लोगों सोभा राम चौहान, रंगी लाल पुंडीर, हृदय राम पुंडीर, मुंशी राम पुंडीर, कमलेश पुंडीर, रामेश्वर शर्मा, रमेश पुंडीर आदि ने कफोटा आईटीआई को दो नए ट्रेड की मंजूरी मिलने पर प्रदेश मंत्रिमंडल, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर का आभार प्रकट किया है। साथ ही मांग की है कि आईटीआई के मंजूर भवन को बनाने के लिए कार्य जल्द शुरू करवाया जाए, ताकि छात्रों को एक भव्य सुविधाओं वाला भवन मिल सके। गौर हो कि सरकार ने उक्त बैठक में शिलाई के कफोटा आईटीआई समेत शिलाई आईटीआई में प्लंबर व इलेक्ट्रीशियन के ट्रेड शुरू करने को भी हरी झंडी दी गई है। इसके लिए कफोटा और शिलाई औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अलग-अलग श्रेणी के 24 पदों को भी मंजूरी प्रदान की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App