कबड्डी में त्यारी की टीम का दबदबा

By: Jun 19th, 2019 12:10 am

भरमौर—जनजातीय उपमंडल की होली का तीन दिवसीय त्यारी छिंज मेला हर्षोल्लास मनाया गया। मेले के समापन मौके पर जिला शिकायत निवारण समिति के सदस्य चरणजीत ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि पंचायत समिति सदस्य होली कुठेड़ अनूप कुमार ने भी विशेष तौर से उपस्थिति दर्ज करवाई। मेले के दौरान कबड्डी, वालीबाल व दंगल के मुकाबले मुख्य आकर्षण रहे। दंगल मुकाबले के फाइनल मुकाबले में दिल्ली के अनुज ने गरोला के विशाल को हराकर मल्लसम्राट का खिताब जीता। कबड्डी के फाइनल में त्यारी ने साहं को हराकर ट्रॉफी चूमी। वालीबाल के मुकाबले में होली विजेता व भटियात उपविजेता रहा। मुख्यातिथि चरणजीत ठाकुर ने मेले के सफल आयोजन को लेकर कमेटी मुबारकबाद दी। उन्होंने साथ अपनी ओर से कमेटी को हरसंभव आर्थिक मदद देने की बात भी कही।  उन्होंने मुख्यातिथि को सम्मानित करने की रस्म भी अदा की। तदोपरांत मुख्यातिथि ने दंगल सहित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेता व उपविजेता को सम्मानित भी किया। त्यारी छिंज मेले के अंतिम दिन आयोजन स्थल पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों की भीड़ देखकर बाहर से कारोबार के लिए पहुंचे व्यापारियों के चेहरे खिले दिखे। लोगों ने अस्थायी बाजार में जमकर खरीददारी का लुत्फ  भी उठाया। इस मौके पर न्याग्रां के उपप्रधान अशोक ठाकुर, भाजपा मंडल सचिव सुभाष कपूर, राजेश कपूर, अशोक शर्मा, नरेश शर्मा, चंद्रमणी कुलेठी समेत विक्की ठाकुर आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App