कबड्डी में भुंतर बना चैंपियन

शमशी में अंडर-14 छात्र वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न,444 बच्चों ने लिया भाग

कुल्लू— राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल शमशी में अंडर-14 छात्रवर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हुई। इस दौरान मेधावी टीमों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का समापन क्रिश्चियन नर्सिंग संस्थान कुल्लू के एमडी सुखदेव मसीह ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर एडीपीईओ कुल्लू नरेंद्र कुमार, मुख्याध्यापक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल शमशी संजीव कुमार, प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल जल्लूग्रां सुखदयाल शर्मा और खंड खेल प्रभारी अनिल कुमार मौजूद रहे। प्रतियोगिता में खंड के 37 स्कूलों के 444 बच्चों ने भाग लिया। शारीरिक शिक्षक गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि कबड्डी में विजेता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल भुंतर रहा। जबकि उपविजेता एसपीएस जरी रहा। वालीबाल में विजेता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल जरी रहा। जबकि उपविजेता एमआरजेएस शियाह रहा। खो-खो में विजेता जलूग्रां स्कूल रहा। उपविजेता राजकीय उच्च स्कूल धारा-कोठी चौंग रहा। बैडमिंटन में विजेता एसवीएस बजौरा और उपविजेता एमआरजेएच शियाह स्कूल रहा। वहीं, चेस में स्नोर वैली स्कूल बजौरा ने बाजी मारी।