कबाड़ी मार्केट में लगी भयंकर आग

मक्खनमाजरा में रविवार रात भड़की ज्वाला सोमवार सुबह बुझी, साथ लगते गोदाम की में गाडि़यां राख

चंडीगढ़ -मक्खन माजरा स्थित कबाड़ी मार्केट में रविवार देर रात एक कबाड़ के गोदाम में आग लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाडि़यों ने भड़की आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया। आग ने पल भर में ही गोदाम में रखे कबाड़ को जलाकर रख कर दिया। भड़की आग ने गोदाम के पीछे नई कारों के गोदाम को भी चपेट में ले लिया और पार्क की गई कई कारें आग की भेंट चढ़ गई। मिली जानकारी के अनुसार मक्खन माजरा की कबाड़ी मार्केट में बाइट रविवार देर रात्रि आग लगने से हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग के कर्मियों ने काफी मशक्कत करने के बाद सोमवार सुबह तक आग पर काबू पाया।   कबाड़ का काम करने वाले नंद कुमार ने बताया कि उनका मक्खन माजरा में एनके ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर कबाड़ी का काम   है और वह सेक्टर-नौ पंचकूला में अपने परिवार समेत रहते हैं। नंद कुमार ने बताया कि हर रोज की तरह रात साढ़े आठ बजे अपना गोदाम बंद कर के घर जाते हैं। उन्होंने बताया कि रविवार रात मक्खन माजरा से किसी का फोन आया कि उनके कबाड़ को आग लग गई है। वह तुरंत अपने गोदाम पर पहुंचे, जहां उन्होंने पाया कि उनका गोदाम भयंकर आग की चपेट में आ गया है। बताया जाता है कि जिस कबाड़ के गोदाम में आग लगी है, ठीक उसी के पिछली साइड एक कार का गोदाम है, जिसमें सैकड़ों से ज्यादा नई गाडि़यां खड़ी रहती हैं। आग लगने से यहां कई कारे जलकर रख हो गई हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया, पुलिस मामले की जांच कर रही है।