कमल धुमछेड़ी ने पटका सोनू पहलवान

By: Jun 26th, 2019 12:05 am

चुवाड़ी —मुख्यालय में आयोजित लखदाता छिंज मेले में धुमछेड़ी अखाड़े के कमल धुमछेड़ी ने पहलवान सोनू लंबानाल काला को हराकर मल्लसम्राट का खिताब जीता। मेले में बतौर मुख्यातिथि भटियात विधायक विक्रम सिंह जरयाल ने   शिरकत की। कमेटी की तरफ से विजेता पहलवान को 60 हजार व उपविजेता को 40 हजार रुपए का नकद इनाम दिया गया। दूसरी माली जितेंद्र पथरेड़ी पहलवान ने मनीष दिल्लीको हराया। विजेता पहलवान को 30 हजार व उपविजेता को 20 हजार रुपए की राशि देकर सम्मानित किया गया। तीसरी माली पर सोनू  पहलवान सिरसा ने  भोला अटारी को हराया। दोनों पहलवानो को 15- 10  हजार रुपए की नकद राशि प्रदान की गई। मंच  संचालक अरविंद पाठक ने श्रोताओ का खूब मंनोरंजन किया। विधायक विक्रम जरयाल ने अपने संबोधन में चुवाड़ी में रेस्लिंग स्टेडियम बनाने के लिए नौ लाख रुपए देने की  घोषणा की। उन्होंने ने कहा कि शीघ्र स्टेडियम के लिए उचित जगह का चयन करने की बात कही। उन्होंने दंगल कमेटी को इक्कीस हजार रुपए देने की घोषणा  की। कस्बावासियों  में अरविंद पाठक ने 31 हजार रुपए, रविंद्र चाढक ने 11000 रुपए और मातुल शर्मा ने पांच हजार की राशि मेले के सफल आयोजन के लिए कमेटी को प्रदान की। इस मौके पर एसडीएम मेजर डा. अवनिंद्र शर्मा, मेला कमेटी प्रधान टेकचंद गोस्वामी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद पाठक, सचिव केके शांडिल्य, चुवाड़ी नगर पंचायत अध्यक्ष विकास वर्मा, उपाध्यक्ष  सुदेश धीमान, भाजपा महामंत्री दिव्यचक्षु, युवा मोर्चा महामंत्री अनिक गुप्ता, विघासागर व बंसी मेहरा आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App