कम्प्यूटर के छात्रों की फीस माफ की जाए

By: Jun 24th, 2019 12:05 am

घुमारवीं—हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ की बिलासपुर इकाई ने सरकार से मांग की है कि कम्प्यूटर पढ़ने वाले छात्रों से ली जा रही फीस माफ  की जाए। स्कूल प्रवक्ता संघ जिला बिलासपुर  के प्रधान नरेश ठाकुर, वरिष्ठ उपप्रधान भूपेंद्र ठाकुर, महासचिव जगदीश कौंडल, वित्त सचिव देश राज, सुनील, राजेंद्र, बलदेव, सुशील, बलवंत, अश्वनी, चंदू राम, जगदीप ठाकुर, राजेश, बलदेव, रवी नड्डा, अमित कौशल, हरविंद्र सिंह, गुरमीत, विनोद, सुभाष, विनोद, सुधीर, प्रेस सचिव सुशील, सुरेंद्र ठाकुर, राज कुमार, गोपाल सिंह व अरविंद ने कहा कि कम्प्यूटर जैसे महत्त्वपूर्ण विषय पढ़ाने के लिए सरकार ने पीजीटी आइपी तो नियुक्त कर दिए हैं, लेकिन विद्यार्थियों से फीस अभी भी वसूली जा रही है। हालांकि पहले सभी स्कूलों में कंपनी के माध्यम से शिक्षक पढ़ा रहे थे और फीस इकट्ठी करके  कंपनी के खाते में डाले जाते थे और कंपनी इस पैसे को कम्प्यूटर लैब के रख रखाव व कंपनी द्वारा रखगे गए कम्प्यूटर शिक्षकों के वेतन पर खर्च करने के लिए फीस ली जाती थी, परंतु अब जब अधिकांश स्कूलों में सरकार के अपने  सरकारी बजट से कम्प्यूटर शिक्षक नियुक्त किए हैं, तो विद्यार्थियों से फीस वसूल कर उन पर आर्थिक बोझ डालना सही नहीं है। विभाग 110 रुपए प्रति छात्र फीस लेकर कहां खर्च करता है, ये किसी को पता नहीं है। स्कूल प्रवक्ता संघ ने कम्प्यूटर फीस लेने का विरोध किया है। संघ के प्रधान नरेश ठाकुर ने कहा कि सरकार ने कम्प्यूटर पढ़ाने के लिए आईपी के लेक्चरर नियुक्त भी किए हैं, मगर बच्चों से कम्प्यूटर की फीस भी वसूली जा रही है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि कम्प्यूटर पढ़ने वाले छात्रों से शुल्क न लिया जाए और ये पढ़ाई सरकारी स्कूलों में निःशुल्क प्रदान की जाए। ताज्जुब की बात है कि कई वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में वोकेशनल कोर्स के तहत आईटीइएस विषय भी कम्प्यूटर से संबंधित है, उनसे कोई भी फीस नहीं ली जाती है। मगर एक ही स्कूल में आईटीइएस पढ़ने वाले छात्रों से कोई फीस नहीं वसूली जाती है और आईपी विषय पढ़ने वाले छात्रों से 110 रुपए वसूले जा रहे है। सरकारी स्कूलों में गरीब छात्रों की संख्या बहुत ज्यादा है, मगर ज्यादा फीस की वजह से वो कम्प्यूटर  नहीं पढ़ सकते और उन्हें बाद में बाहर से भारी फीस देकर कम्प्यूटर की। पढ़ाई के लिए मजबूर होना पड़ता है। स्कूल प्रवक्ता संघ ने सरकार से नए पदोन्नत हुए स्कूलों व बिना प्रधानाचार्यों के चल रहे स्कूलों को प्रवक्ताओं को पदोन्नत करके जल्द से जल्द  प्रधानाचार्यों  के पदों  को भरे जाने करने की मांग भी की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App