करंट से युवक की मौत

सुन्नी—थाना सुन्नी के अंतर्गत सुन्नी में शनिवार सुबह करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। सुन्नी में आईटीआई कार्यशाला के निर्माण में कार्यरत कम्पनी के एक मजदूर के साथ सुबह कार्य करते समय यह हादसा हुआ। कंपनी के अधिकारी एवं अन्य मजदूर घायलावस्था में युवक को समीप सिविल अस्पताल सुन्नी ले गए, परन्तु एचटी लाइन के करंट को सहन न करने के कारण युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुन्नी में निर्माणाधीन आईटीआई कार्यशाला में कारीगर का काम करनेवाले 26 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र मानदास डाकघर बिहनी थुनाग जिला मंडी को सुबह साथ गुजर रही एच टी लाइन में करंट के कारण मौत हो गई। हादसा 11.40 बजे उस समय हुआ जब युवक सरिए को सीधा कर रहा था ,सीधा करने करते समय सरिया भवन के पास से गुजर रही एच टी लाइन को छू गया। इस कारण हादसा हो गया। हालांकि तुरन्त युवक को उसके साथी अस्पताल ले गए, परन्तु युवक बच नही पाया।जानकारी के अनुसार आईटीआई कार्यशाला का सारा कार्य फेब्रिकेटिड पदार्थ के माध्यम से किया गया है। वर्ष2018 के सितंबर माह से युवक उक्त कार्यशाला के निर्माण में कार्यरत था। बताया गया कि युवक को फेब्रिकेटिड कार्य में महारत हासिल थी।युवक की मौत पर साथी मजदूर गमगीन है। अभी 14 जून को युवक के बेटे का पहला जन्म दिन है, जिसके लिए युवक घर जाने की तैयारियां कर रहा था, परंतु मौत के क्रूर पंजों से बच नहीं पाया। शनिवार को आईटीआई कार्यशाला के समीप बिजली की तारों से करंट लगने के चलते हुई युवक की मौत हादसा है या लापरवाही का नतीजा यह कहना मुश्किल है। परन्तु जिस तरह से अधिकांश स्थानों पर विधुत विभाग की तारें घरों के समीप से गुजर रही है उस पर सवाल उठने लाजमी है। जानकारी के अनुसार सुन्नी में ही कई जगह पर तारें बिल्कुल नीची अथवा घरों एवं भवनों के बिल्कुल साथ साथ है। कई जगह पर तो घरों के बिल्कुल ऊपर से तारें बिछाई गई है। बिजली जहां मनुष्य की मूलभूत आवश्यकता बन गई है। वहीं जरा सी लापरवाही के कारण जानलेवा भी साबित होती है।