कराटे प्रतियोगिता में सिरमौर ने जीते 12 पदक

By: Jun 11th, 2019 12:05 am

नाहन—सब जूनियर राज्य कराटे स्पर्धा में सिरमौर के युवा कराटेबाजों ने पदकों की झड़ी लगाई है। बैजनाथ के राजेंद्रा पैलेस में हुई राज्य स्तरीय स्पर्धा में सिरमौर ने 12 मेडल झटके हैं। प्रदेश कराटे महासंघ ने बैजनाथ में इस स्पर्धा का आयोजन किया था। दो दिन तक चली इस राज्य स्तरीय स्पर्धा में प्रदेश भर से आए सैकड़ों खिलाडि़यों ने शिरकत की। इस स्पर्धा में सिरमौर के 11 युवा खिलाडि़यों ने टीम कोच जावेद उल्फत एवं ज्ञान सिंह के साथ हिस्सा लिया। यह स्पर्धा कई श्रेणियों में आयोजित की गई, जिसमें सिरमौर के खिलाडि़यों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कई मेडल अपनी झोली में डाले। जिला कराटे महासंघ के अध्यक्ष जावेद उल्फत ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सिरमौर ने 12 मेडल जीते हैं, जिसमें एक गोल्ड, छह रजत और पांच कांस्य पदक शामिल हैं। जावेद ने बताया कि इस स्पर्धा में नाहन की मृदुला तोमर ने फाइट श्रेणी में रजत पदक, जबकि कात्ता में कांस्य पदक हासिल किया, जबकि सक्षम भारद्वाज ने फाइट श्रेणी में रजत पदक जीता। इसी प्रकार पांवटा क्षेत्र की मंदीप कौर ने कुमात्ते में स्वर्ण व कात्ता में रजत पदक, रौनक तोमर ने कात्ता में रजत, सूची शर्मा ने कात्ता में सिल्वर, सिमरनप्रीत कौर ने कात्ता में कांस्य, शौर्य राघव ने कात्ता में कांस्य, रूपेंद्र कौर कुमाता में रजत, कात्ता में कांस्य पदक हासिल किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App